कलियर उर्स:-सड़क में बने गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता, बंद पड़ी हाई मास्क लाइटे अँधेरे में गुजरने को मजबूर जायरीन

अतीक साबरी
पिरान कलियर:-कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर जहां दरगाह प्रशाशन उर्स की सभी व्यावस्था पूरी करने का दावा कर रहा है, वही दरगाह के मुख्य द्वार पर लगी हाई मास्क लाइटे पिछले काफी समय से खराब पड़ी है, कलियर उर्स/मेला शुरू हुए 6 तारीख हो गई है लेकिन अभी तक मेले की पूरी व्यवस्था नहीं हुई, मेले में अभी तक बिजली भी पूरन रूप से सुचारु नहीं हुई, वही दरगाह मेला क्षेत्र में लगी हाई मास्क लाइटे अपनी बदहाली पर आसु बहा रही है पिछले काफी समय से हाई मास्क लाइटे खराब पड़ी है लेकिन इनकी तरफ देखने वाला कोई नहीं, मेला क्षेत्र में लगी हाई मास्क लाइटे अपनी बदहाली पर आसु बहा रही है, दूसरी और हज हॉउस रोड पर टूटी सड़के व सड़को में बने गड्डो से जायरीनों को हिचकोले खाने पड़ेगे,वही सड़क पर बना एक गड्डा हादसों का न्योता दे रहा है लेकिन दरगाह प्रशाशन इस और अनजान बना हुआ है,मेले में आने वाले जायरीनों को दरगाह में रात को अँधेरे से गुजरना पड़ेगा, वही दरगाह प्रशाशन मेले की व्यवस्थाओ के नाम पर दम भरने वाला प्रशाशन मेले की व्यवस्था को लेकर फैल होता नजर आ रहा है!

Share News
error: Content is protected !!