कलियर उर्स:- नाले नाली चौक, नालो से उठती बदबू,सड़को पर फैली गंदगी से जायरीन परेशान, जिम्मेदार अधिकारी मोन,

कलियर उर्स:-नाले नाली चौक,बाजारों में फैली गंदगी,जिमेदारी अधिकारी मोन

अतीक साबरी :-
पिरान कलियर। उर्स/मेले की व्यवस्थाओं को लेकर साफ सफाई के मामले में प्रशासन और नगर पंचायत के दावों में दम दिखाई नहीं दे रहा है। अभी भी अधिकतर नालें साफ सफाई न होने कर कारण अटे पड़े हुए हैं।

दरगाह नवाब बाजार से लेकर हज हाउस रोड पर शौचालय के सामने बने वजू खाने के पास नाला अटा पड़ा हुआ है। कुछ स्थानों पर से हटाए गए स्लैब अभी तक नही लागए गए और सड़क के किनारे पड़ा कूड़ा भी नही उठाया गया है।जाहिर,तनवीर,महबूब,नदीम आदि लोगो का कहना है कि मंगलवार को चाँद दिखाई देने बाद मेंहदी डोरी की रस्म अदा की जायेगी।जिसमे शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में जायरीन आयेंगे।और झंडा कुशाई (चढ़ाया)जाने की रस्म भी अदा की जायेगी।उसमे भी जायरीनो की भारी भीड़ आने की सम्भावना है।ओर इन रस्मो के लिए इसी रास्ते का प्रयोग किया जायेगा।ऐसे में दुघर्टना होने की भी सम्भावना है।प्रशासन समय रहते नालों पर स्लैब ओर साफ सफाई का कार्य को पूरा करे।उन्होंने प्रशासन से नालों पर स्लैब ओर साफ सफाई कराने की मांग की है।

Share News
error: Content is protected !!