कलियर: लावारिस घूम रही मासूम को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया,

अतीक साबरी।
पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी रैन बसेरा के पास कस्बा पिरान कलियर में लावारिस हालत में कलियर पुलिस को मिली थी, जिस के संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने थाना कलियर पर एक पुलिस टीम का गठन कर अलग-अलग मस्जिद और मदरसों पर अनाउंसमेंट कराया गया क्षेत्र के मुखबिरो को मामूर कर इस बच्ची के माता पिता के बारे में पता लगाने के लिए बताया गया थाना कलियर पर गठित उक्त टीम के अथक प्रयास द्वारा कलियर क्षेत्र के आसपास के गांव और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर उक्त बच्चे के परिजनों को ढूंढ निकाला तथा परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त बच्ची का नाम जोया पुत्री कमरुद्दीन निवासी ढकिया बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 2 वर्ष है जो इनसे दरगाह क्षेत्र में गुम हो गई उक्त बच्ची जोया उपरोक्त को इसकी नानी श्रीमती रफीकन पत्नी सखावत निवासी ढकिया बिलारी मुरादाबाद के सुपुर्द किया गया ।
पुलिस टीम

  1. धर्मेंद्र राठी थानाध्यक्ष
    2.lsi शिवानी नेगी
    3.कॉ0 सोनू कुमार
    4.का0विनोद कुमार
    5.lc सरिता राणा
Share News
error: Content is protected !!