अतीक साबरी:
इमलीखेड़ा भगवानपुर मार्ग पर कार- मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि व्यक्ति की साथी महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी ने बताया कि मंगलवार को प्रदीप 45 वर्ष निवासी ग्राम मंदार थानां जठलाना यमुनानगर अपनी माता चलती देवी को मोटरसाइकिल से हरिद्वार से भगवानपुर की और आ रहे थे जैसे ही यह लोग इमलीखेड़ा के पास सैनिक ढाबे के पास पहुँचे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक इनोवा कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से बाइक सवार निचे जमीन पर गिरकर घायल हो गए, टक्कर लगने से प्रदीप की मौत हो गई, जबकि इसकी माता चलती देवी की हालात गम्भीर बनी हुई है, पुलिस ने कार व चालक को कब्जे में ले रखा है।