BJP Leader booked in rape case

कलियर गैंगरेप: रेप कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, क्या करते हैं आरोपी

अतीक साबरी, कलियर।

कलियर थाना क्षेत्र में दिव्यांग भिक्षुक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा करते हुए कलियर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने महिला की मजबूरी का फायदा उठा कर उसे पहले नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर उसके साथ रेप किया। यही नहीं आरोपियों ने रेप के दौरान वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को धर दबोचा तीनों आरोपी पेशे से कबाड़ी हैं।

पुलिस के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 27 अगस्त की रात कलियर में नए पुल के सामने टीनशैड में बैठी हुई थी। इसी दौरान उसके पास कुछ युवक आए और उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई।इसके बाद तीनो युवक उसको उठाकर किसी स्थान पर ले गए और तीनो युवको ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया है। और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे शोशल साइट पर वायरल कर दिया।

, पुलिस ने तहरीर पर तीनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित आदि धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दी थी, गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी मेहवड पुल से कही भागने की फिराक में है तो पुलिस ने टीम ने इन तीनो आरोपितों को मेहवड शमशान घाट से गिरफ्तार कर लिया है, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर भूरा उर्फ गुलफाम , सब्बू और तैय्यब के खिलाफ दुष्कर्म सहित सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर किया था तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में- उप निरक्षक ग्रीश चंद, नीरज मेहरा, सोफिया, हनीफ, सुबोध, आदि शामिल रहे।

Share News
error: Content is protected !!