अतीक साबरी:
नगर पचायत पिरान कलियर..प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ईओ लाभार्थियों को कर रहा है परेशान.. प्रधानमंत्री का सपना स्वच्छ भारत मिशन तौड रहा है दम..ईओ की लापरवाही से बोर्ड बैठक भी नही हो पाई है।
पिरान कलियर।नगर पचायत पिरान कलियर का गठन उत्तराखंड मे काग्रेंस की सरकार के रहते हुए लगभग 2015 मे हो गया था और नगर पचायत का प्रथम चुनाव 2018 के अंतिम महीनों मे हुआ था,और सखावत अली को जनता ने पहला अध्यक्ष चुनकर नगर पचायत की कुर्सी पर बैठाया था,तब से अब तक नगर पचायत को कोई काम करनेवाला ईओ नही मिला है और नगर पचायत ईओ की लापरवाही के अभाव से जूझ रही है।वर्तमान मे नगर पचायत मे एक और ईओ बोझ बना बैठा है और जनता उक्त ईओ से परेशान है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है की नगर पचायत मे लगभग सालभर से बोर्ड बैठक भी नही हो पाई है,जिसे नगर पचायत मे होने वालें निर्माण कार्य बंधित पड़े हुए है।जनता को योजनाओं का
लाभ नही मील रहा है,ईओ रमेश रावत की लापरवाही से नगर की गली मौहल्ले मे गंदगी के ढेर लगें पडें है।प्रधानमंत्री द्वारा दियें गयें नारे स्वच्छ भारत मिशन को ईओ कुछ नही समझ रहा है और अपनी मनमर्जी से नगर पचायत मे कार्य कर रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के अर्तगत गरीबों को दियें जानें वालें शौचालयों की फाईल धूल फाक रही है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त फाईलों को ईओ कमीशन के तय कियें बिना आगें नही बढा रहा है,लाभार्थि नगर पचायत के चक्कर काट रहें है।नगर पचायत मे मखी,मच्छरों का प्रकोप बढा हुआ है ईओ ध्यान नही दे रहा है।नगर पचायत मे संक्रमण फैलाने की शका जनता को सता रही है।इस सम्बंध मे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि नगर पचायत के कार्यो की पहलें से ही अधिक शिकायत मिल रही है और ईओ की किसी भी मामले मे संलिप्ता तथा लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।उन्होंने बताया कि नगर पचायत पिरान कलियर एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

कलियर:प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने पर लाभार्थियों में रोष,नगर में सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त,,,
Share News