कलियर:-नई बस्ती मे भी लोगो ने दिया अकरम प्रधान को समर्थन, जनसभा कर लोगो को किया संबोधित,. जनता की पहली पसंद बने अकरम प्रधान..

कलियर:-नई बस्ती मे भी लोगो ने दिया अकरम प्रधान को समर्थन, जनसभा कर लोगो को किया संबोधित,. जनता की पहली पसंद बने अकरम प्रधान..अतीक साबरी:–पिरान कलियर। निकाय चुनाव में अब कुछ दिन रह गए हैं.ऐसे में जोर शोर से प्रचार प्रसार व जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं से सीधा सवांद किया जा रहा है।पिरान कलियर नगर पंचायत सीट से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो के समर्थन में वार्ड 5 में एक जनसभा का आयोजन किया गया।जिसमें मास्टर गुलनवाज ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ अपना समर्थन दिया इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पक्ष में वोट करने की अपील भी की। सभा मे भारी संख्या में लोग शामिल हुए।इस दौरान अकरम प्रधान ने कहा कि आप लोगो ने मौका दिया तो नगर पंचायत में भ्रष्टाचार नही होने दिया जाएगा।पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्यो को किया जायेगा।प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा।और बच्चियों के लिए सिलाई सेंटर खोला जाएगा जिसमे हमारी बच्चियां फ्री में सिलाई कढ़ाई का कार्य कर सकेगी ओर कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज़ पढ़ने के लिए एक एक स्थान चिह्नित कर उसको पक्का बनाया जाएगा।पानी निकासी की समस्या का समाधान सबसे पहली प्राथमिकता में है.जिसको कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर की जनता सब समझती है।उन्होंने अपील की किसी के भी झांसे में नही आना है।आपको विकास और कस्बे को बेहतर बनाने के लिए आने वाली 23 जनवरी को हाथ के पंजे का सामने मोहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो वोट देने की अपील की है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *