teaching Jobs in UTTARAKHAND

पटवारी के बाद बंदी रक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक बनने का मौका, 647 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती

विकास कुमार।
पटवारी और लेखपाल की नौकरी के बाद उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब बंदी रक्षक सहित पर्यावरण पर्यवेक्षक, केमिस्ट, वै​ज्ञानिक सहायक, स्नातक सहायक, फोटोग्राफर, सहकारिता पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, अनुश्रवण सहायक, फार्मासिस्ट, रसायनविद आदि पदों पर रिक्त 647 पोस्ट पर भर्ती निकाली है। बंदी रक्षक के लिए जहां फिजिकल टेस्ट देना होगा वहीं अन्य भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा होगा।

Click here for online application – https://sssc.uk.gov.in/files/pryog30.pdf

Click here for application for jail guard –https://sssc.uk.gov.in/files/jailguard28.pdf

——————
क्या है आवेदन तिथि
बंदीरक्षक पुरुष महिला के 213 पदों के लिए एक जुलाई से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जबकि आखिरी तारीखक 14 अगस्त रखी गई है। उधर, पर्यावरण पर्यवेक्षक सहित 434 अन्य पदों आवेदन दह जुलाई से आरंभ हो जाएगा। जबकि 19 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख है।

उत्तराखण्ड और जॉब से रिलेटेड खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *