विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
जेल प्रशासन ने कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मिकी को फलों के बहाने मोबाइल देने की कोशिश कर रहे एक अधिवक्ता को रंगे हाथों पकड लिया है। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से सिडकुल थाने में तहरीर दे दी गई है। जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया है कि एक व्यक्ति खुद को रुडकी कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता विनीत कुमार बताते हुए फलों का एक बैग लेकर आए थे जिसे प्रवीण को देने के लिए कहा गया। इसकी जांच की गई तो बैग के अंदर एक रीयल मी कंपनी का स्मार्ट फोन छिपाया गया था। काफी कोशिश और जांच करने के बाद ये मोबाइल का पता लगा। इस बारे में सिडकुल थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं सिडकुल पुलिस ने बताया कि जेल प्रशासन से इस तरह की तहरीर आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117