अतीक साबरी
पिरान कलियर: कलियर पुलिस चेकिंग के दौरान बेड़पुर भट्टे के पास से बेड़पुर निवासी एक स्मेक तस्कर को पकड़ा है, पकड़ा गया तस्कर काफी समय से क्षेत्र में स्मेक की तस्करी कर रहा था,पुलिस ने आरोपित को चेकिंग के दौरान बेड़पुर चौधरी ईंट भट्ठे के पास से स्मेक के साथ पकड़ा है, पुलिस ने तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेड़पुर निवासी मेहताब पुत्र दिलशाद काफी समय से क्षेत्र में स्मेक की तस्करी का कारोबार कर रहा था पुलिस आरोपित की गिरफ्त के काफी प्रयास कर रही थी, गुरुवार की देर शाम कलियर पुलिस बेड़पुर के पास भट्टे पर चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी मेहताब को स्मेक के साथ बेड़पुर के पास चौधरी ईंट भट्ठे से पकड़ लिया है, पुलिस ने आरोपित की तलाशी ली गई तो आरोपित के पास से स्मेक मिली,पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को अपना नाम मेहताब पुत्र दिलशाद निवासी बेड़पुर कलियर बताया है, एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के पास से चार ग्राम स्मेक बरामद हुई है, आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानां प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने कहा कि क्षेत्र को नशा मुक्त रखा जाएगा, नशे की तस्करी करने वाले सभी लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान
का0 मोनू कुमार,मेहर सिंह, राहुल नेगी आदि शामिल रहे।

*गुड़ वर्क* *कलियर पुलिस ने स्मेक तस्कर दबोचा*
Share News