*गुड़ वर्क: कलियर पुलिस ने ला दी लोगो के चेहरो पर मुस्कान, 25 खोये मोबाइल फोन लौटाए*

अतीक साबरी।
पिरान कलियर: कलियर में सोमवार को पुलिस ने 25 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल लौटाएं हैं.अपने खोये हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी. मोबाइल पाकर  लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया. वापस लौटाए गए इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब चार लाख रुपये से अधिक है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि कलियर दरगाह साबिर पाक व देहात क्षेत्र में जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हो रहे थे, उनकी जांच सर्विलांस सेल कर रही थी जिसके तहत सर्विलांस सेल के एक्सपट्र्स कलियर थाने के कांस्टेबल सोनू कुमार हर रोज खोये मोबाइलों की लोकेशन खोजने की कोशिश करते थे. उनकी मेहनत रंग लाई और आखिर धीरे-धीरे उन्हें सफलता हाथ लगने लगी. जिसके बाद कुछ ही दिनों में सर्विलांस सेल की टीम ने खोये हुए 25 मोबाइल वापस खोज निकाले.
सोमवार को कलियर थाने में आयोजित एक कार्यक्रम में रुड़की सीओ विवेक कुमार ने अपना मोबाइल खो चुके लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल लौटाए. मोबाइल वापस पाकर समीर सुलतानपुर मो जैद मुरादाबाद,शारुख,कलियर, नसीम लंढोरा, अमन तेजपुर, ने पुलिस से कहा कि वह मोबाइल मिलने की उम्मीदें छोड़ चुके थे, मोबाइल फोन मिलने के बाद सभी लोगो ने कलियर पुलिस की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। पुलिस टीम में कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल सोनू कुमार, साइबर सेल का0 अरुण राठी, शक्ति सिंह आदि शामिल रहे।

Share News
error: Content is protected !!