*जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में सात दिवसीय राषटीय सेवा योजना का शुभारंभ*

सात दिवसीय राषटीय सेवा योजना का शुभारंभ

अतीक साबरी

बुधवार को जीवन ज्योति इंटर कालेज मेहवड कला रुड़की में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उतराखण्ड सरकार के राज्य मंत्री डॉ. अंकित आर्य ने की, इस दौरान प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल संगठन मंत्री नितिन शर्मा, विद्यालय के प्रबन्धक अंकित शर्मा, चेयर प्रश्न रुचि शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी द्धारा राषटीय सेवा योजना के ध्वज का ध्वजारोहण कर मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित पुष्पारचन कर मा श्रवस्ती की वंदना एवं सुवागत गान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ अंकित आर्य ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की महत्ता को समझाते हुए इसके लाभ बताए, राषटीय सेवा योजना के कार्यो की प्रश्नांश की, गोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापक वर्ग को अपने पास एवं घरों के साथ गांवों में भी साफ सफाई रखने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित नितिन शर्मा ने नशा मुक्त उतराखण्ड पर अपने विचार रखे है, इस मौके पर विधालय के सुनील शर्मा, कु साहिबा सिद्दीकी, अंजली सैनी, रचना सैनी, वर्षा सैनी, रजनी, भगवती धसमान,अंकिता महरुणा आदि उपस्थित रहे।

Share News
error: Content is protected !!