अतीक साबरी।
दरगाह पिरान कलियर मे होली के त्यौहार पर उमडी़ जायरीनों की भीड़..पीआरडी के जवानों व फर्जी खादिमों की बल्ले-बल्ले..जायरीनों से जियारत के नाम पर खूब लूट रहें है नजराना..रक्षक बने भक्षक जायरीनों के नजराने पर गढी नजर, दरगाह पिरान कलियर मे होली के मद्देनजर भारी संख्या मे जायरीनों की भीड़ उमड़ी है।जायरीनों ने दरगाहों पर जियारत कर देश मे अमन चैन तथा खुशहाली की दुआएं मांगी।इस मौकें पर दरगाह साबीर ए पाक मे जायरीनों की सुरक्षा कर रहें पीआरडी के जवानों ने सुरक्षा की बजाए फर्जी खादिमों के साथ मिलकर जायरीनों के नजराने पर जमकर डाका डाला और पीआरडी के जवानों व फर्जी खादिमों की बल्ले-बल्ले रही।
बता दे कि होली व दिपावली के त्यौहार पर प्रतिवर्ष दरगाह पिरान कलियर मे बाहरी जायरीनों की भारी संख्या मे भीड़ उमड़ती है और तांत्रिक विद्याओं से बचने के लिए जायरीन कलियर मे दरगाहों की शरण मे आतें है।इसके चलतें आज होली के त्यौहार पर दरगाह पिरान कलियर मे दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, गुजरात,मुम्बई,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,बिहार,पश्चिम बंगाल,आदि राज्यों से जायरीनों ने दरगाहों पर जियारत कर देश मे अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी।जायरीनों को पुलिस ने लाईन की कतारें लगा कर जियारत कराई।जुमे की नमाज मे नमाजियों ने अधिक भीड़ होने के कारण बडी़ मशक्कतों के साथ नमाज अदा की।इस दौरान दरगाह इमाम साहब,व किलकिली साहब पर ठेकेदारों ने जायरीनों से जबरन नजराना वसूली किया,यही हाल हजरत दरगाह साबीर ए पाक के रोजे मुबारक पर रहा यह पर भी जायरीनों की सुरक्षा कर रहें पीआरडी के जवानों व फर्जी खादिमों ने जायरीनों के नजराने पर जमकर डाका डाला,सूत्रों ने बताया कि पीआरडी के जवानों ने भीड़ का पूरा फायदा उठाया है और पीआरडी के जवान रक्षक की जगह भक्षक बन बैठें,जायरीनों ने वसूली कियें जा रहें नजराने की शिकायत भी की लेकिन जायरीनों की किसी ने नही सुनी।जबकि दरगाह प्रशासन पीआरडी के जवानों को दरगाह के अकाउंट से लगभग 18 हजार रूपयें प्रति महा देता है फीर भी उक्त जवानों की नीयत मे खोठ रहता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि दरगाहों पर जायरीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की जानी चाहिए जिसें जायरीनों को बेहतर सुरक्षा मिल सकें। होली के त्यौहार पर कलियर मे आए जायरीनों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद वापसी शुरू कर दी है।दरगाह प्रबंधक मोहम्मद शफीक ने बताया कि यदि पीआरडी के जवान फर्जी खादिमों के साथ मिलकर जायरीनों से नजराना ले रहें है तो यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे डाला जाएगा।उन्होंने ने बताया कि किसी भी हाल मे जायरीनों से नजराने के नाम पर लूटखसोट नही होने दी जाएगी।

नज़राने के नाम पर कलियर में जायरीनों से ठगी, सब खामोश
Share News