आईएएस अंशुल सिंह ने संभाला अल्मोड़ा डीएम का चार्ज, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल और खेल गतिविधियों को दी जाएगी प्राथमिकता

IMG 20251017 WA0071
शेयर करें !

जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह इससे पूर्व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
कलैक्ट्रेट पंहुचने पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑॅफ आनर दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, संयुक्त मैजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात तथा उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, द्वाराहाट सुनील कुमार राज समेत अन्य ने नव नियुक्त जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

वहां उन्होने कोषागार का गहनता से डबल लॉक, सिंगल लॉक, सीसीएल, डीसीएल आदि का निरीक्षण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकारण,स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर निर्देश दिए कि सभी कार्मिक जनता के कार्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने कार्यों के प्रति तत्पर रहें ।

नवागत जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल एवं खेल गतिविधियों को बढ़ाकर खेल प्रतिभाओं को बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके अतिरिक्त जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित कर लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व नवागत जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने चितई स्थित गोलू मंदिर जाकर पूजा अर्चना की तथा जनपद के सुख समृद्धि की कामना की