विकास कुमार।
किन्नर के इश्क में पागल हरिद्वार के युवक के साथ धोखा हो गया है। किन्नर ने युवक को छोड किसी दूसरे का हाथ थाम लिया है। वहीं पत्नी से पिटने के बाद घर से लापता हुआ पति पिछले दिनों अपनी पत्नी के पास वापस लौट आया लेकिन पति ने उसके साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। पत्नी अपने मायके चली गई थी और अब बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपनी पति से तलाक मांग लिया है। husband loves kinnar wife demand divorce in haridwar
————————————————
पत्नी को छोड किन्नर संग इश्क लडा रहा था पति
मामला हरिद्वार के कनखल जगजीतपुर मार्ग पर रहने वाले युवक का है। कुछ माह पहले युवक को उसकी पत्नी किन्नर के साथ रंगे हाथों पकड लिया था और भगत सिंह चौक के पास अपनी पति की जमकर पिटाई कर दी थी। इसके बाद पति कुछ दिनों तक घर नहीं आया था जिसके बाद पत्नी ने अपने रिश्तदारों से संपर्क साधा था। दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी।
——————————————
किन्नर ने क्यों दिया धोखा
बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल की एक कंपनी में अच्छे पद पर काम करता था और किन्नर से मुलाकात भी सिडकुल में ही हुई थी। किन्नर के इश्क में युवक ऐसा बांवरा हुआ था कि पत्नी को दरकिनार कर किन्नर संग प्यार के पेंच लडा रहा था। हालांकि जब तक युवक के पास पैसे रहे तब तक किन्नर ने युवक को अपने जाल में फंसाए रखा लेकिन पत्नी से विवाद के बाद युवक की माली हालत खराब हो रही थी।
जिससे किन्नर ने दूरी बनानी शुरु कर दी और युवक के फोन उठाने भी बंद कर दिए थे और आखिर में किन्नर किसी दूसरे युवक के साथ घूमने लगा। खुद को ठगा जाने के बाद युवक अपनी पत्नी के पास वापस लौटा लेकिन पतनी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है और अपनी मायके चली गई और वहीं से तलाक के लिए नोटिस भेज दिया।
