husband give triple talaq over phone from nepal

नेपाल गए पति ने फोन पर कहा पत्नी को तीन तलाक, हरिद्वार का मामला

चंद्रशेखर जोशी।
नेपाल काम से गए पति ने हरिद्वार में रह रही अपनी पत्नी का फोन पर तीन तलाक कह दिया। इसके बाद पत्नी ने ज्वालापुर कोतवाली में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पत्नी ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग के चलते उसे तीन तलाक दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली में तीन तलाक का ये तीसरा मामला है। इससे पहले रूडकी में भी तीन तलाक का मामला आया था। husband give triple talaq over phone from nepal
पीडिता ज्वालापुर के सराय गांव की रहने वाली है और दो साल पहले उसकी शादी लण्ढौरा कस्बे के सउद अंसारी से हुई थी। सउद राज मिस्त्री का काम करता है और कुछ समय पहले काम के सिलसिले में नेपाल गया था। बुधवार सुबह उसे अपने पत्नी को फोन किया और तीन तलाक कहते हुए पत्नी से संबंध तोड दिया। पत्नी अपने मायके आई हुई थी।
पत्नी ने बताया कि उसे लगातार ससुराली दहेज के लिए परेशान करते थे। पिछले माह जब वो अपने रिश्तेदारों में शादी के लिए आई थी तब उसके ससुराली उसे जबरदस्ती मायके छोड गए थे। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना करने पर उसने तीन तलाक दिया है। यही नहीं पत्नी ने पति, ससुर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। उधर, ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार शाम को इस संबंध में तहरीर आई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

Share News
error: Content is protected !!