कुणाल दरगन।
बीएचईएल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने एनआरआई पति पर शादी से पहले एवं शादी के बाद रेप करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति ने उसकी अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर वॉयरल कर देने की धमकी भी दी है। पीड़िता का आरोप है कि पति एवं उसके परिजन ने उसकी 19 लाख की रकम भी ठग ली है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एनआईआई पति एवं चंडीगढ़ निवासी परिजन के खिलाफ संबंधित धाराओं में जीरो एफआईआर दर्ज कर चंडीगढ़ भेजने की तैयारी कर ली है। भेल क्षेत्र की युवती ने कोतवाली रानीपुर पहुंचकर कोतवाली प्रभारी येागेश सिंह देव से आपबीती बयां की। पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया कि उसे हॉयर एजुकेशन के लिए कनाडा जाना था। इसी दौरान वर्ष 2018 में उसकी एक परिचित महिला लेखा हांडा निवासी सेक्टर 43 चंडीगढ़ ने अपने एनआरआई मित्र निर्भय राणा से मोबाइल फोन पर परिचय कराया।
आश्वासन दिलाया कि वह कनाडा में दाखिल के लिए उसकी मदद करेगा। आरोप है कि वीजा के नाम पर लेखा, निर्भय की माता सुधा एवं मौसा राजीव सिंह के अकाउंट में कई लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन वीजा नहीं मिल सका। वीजा न मिलने पर जब रकम वापस लौटाने की बात कही तब कुछ दिन बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे निर्भय ने मुलाकात कर शादी करने का प्रस्ताव रखा। भरोसा दिलाया कि शादी के बाद आसानी से वीजा मिल जाएगा। आरोप है कि 11 अप्रैल को निर्भय ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडिया बना ली। आरोप है कि डरा धमकाकर खरड पंजाब में उसकेसाथ निर्भय ने शादी कर ली जबकि शादी के इंतजाम का सारा खर्च उसी ने ही किया।
आरोप है कि शादी के दिन भी शीतल पेय पिलाकर उसके साथ रेप किया, इस दौरान निर्भय का मौसेरा भाई उदय प्रताप वीडियो बनाता रहा। चंद दिन बाद कनाडा लौटकर पति ने उसके मेाबाइल फोन नंबर ब्लॉक कर दिए। विरोध करने पर उसकी अश्लील फोटो एवं वीडियो वॉयरल करने की धमकी दी।
यही नहीं उसका वीजाभी रिजेक्ट हो गया। पीडिता ने पुलिस केा बताया कि उसका ससुर उमराव गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते रहे, उसकी ननद हिमांशी राणा उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करती रही। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि पति निर्भय, ससुर अमराव, सास सुधा रानी, मौसेरा भाई उदय प्रताप, ननद हिमांशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि घटनास्थल चंडीगढ़ का होने के चलते मुकदमे को चंडीगढ़ ट्रांसफर किया जा रहा है।

बीएचईएल निवासी युवती ने एनआरआई पति पर जड़ा रेप का आरोप, अश्लील वीडियो भी बनाया
Share News