HRDA कांवड़ मेला-2025 के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के बाद, हरिद्वार शहर में जगह-जगह फैली गंदगी को लेकर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने सफाई को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
यह अभियान शंकराचार्य चौक से लेकर गुरुकुल महाविद्यालय तक कांवड़ पटरी मार्ग पर प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। इस विशेष सफाई अभियान का नेतृत्व HRDA के उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह (IAS) ने स्वयं किया। उनके साथ प्राधिकरण के सचिव समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए, जिन्होंने श्रमदान कर सड़कों की सफाई की।

इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने ओम पुल और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में सफाई कर कूड़े का निस्तारण किया। इस पूरे अभियान में नगर निगम हरिद्वार ने भी अपना अहम योगदान दिया। निगम की ओर से सफाई कर्मियों और वाहनों की व्यवस्था कर इस मुहिम को सफल बनाया गया।
श्री अंशुल सिंह ने अभियान के दौरान कहा, “हरिद्वार देश और दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। हमारी जिम्मेदारी है कि मेला समाप्त होने के बाद शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रूप में वापस लाया जाए।”
यह विशेष सफाई अभियान न केवल प्रशासनिक सक्रियता का उदाहरण है, बल्कि सामूहिक सहभागिता और जन-जागरूकता की दिशा में भी एक प्रेरणादायी कदम माना जा रहा है।