कुणाल दरगन।
हरिद्वार के चर्चित राज्यमंत्री सुशील चौहान एवं ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के प्रतिनिधि प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी के बीच चल रहा विवाद आखिरकार बहादराबाद थाने पहुंच गया। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर अपलोड वीडियो को लेकर राज्यमंत्री ने लिखित में शिकायत देकर पुलिस से प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस ने पूरे प्रकरण को मानहानि का करार देकर राज्यमंत्री को कोर्ट में केस दाखिल करने की नसीहत देकर चलता कर दिया।
यह प्रकरण पिछले कई दिन से सुर्खियों में बना हुआ है। जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी ने पिछले कई दिन से बहादराबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं राज्यमंत्री सुशील चौहान के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर भारतीय जनता पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर विवादितों जमीनों के प्रकरण को सुलटाने के नाम पर करोड़ों वारे न्यारे कर रहा है और प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल भी हिस्ट्रीशीटर कर रहा है। प्रॉपर्टी डीलर ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के पुलिस अफसरान से इस संबंध में शिकायत की थी। इतना ही नहीं प्रॉपर्टी डीलर ने पूरे प्रकरण को सोशल साइट फेसबुक पर भी अपलोड करदिया था। हिस्ट्रीशीटर से राज्यमंत्री बने सुशील चौहान ने रविवार को थाना बहादराबाद में प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ बदनाम कर छवि धूमिल करने के आरोप में लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया लेकिन प्रकरण मानहानि से जुड़ा होने के चलते राज्यमंत्री को कोर्ट में केस दाखिल करने की सलाह दी। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया संघेय अपराध नहीं है, लिहाजा राज्यमंत्री को कोर्ट में मानहानि का केस दाखिल करने को कहा गया है।
———————
कौन है सुशील चौहान
हरिद्वार, सत्तारुढ़ भाजपा में राज्यमंत्री सुशील चौहान बहादराबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ संगीन धाराओं के कई मुकदमें ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज रहे है, जो मौजूदा वक्त में बहादराबाद थाना में तब्दील हो चुका है। बहादराबाद एक वक्त में कोतवाली की चौकी होती थी, जो वर्ष 2006 में थाने में तब्दील हो गई थी। हिस्ट्रीशीटर सुशील चौहान एक समय में हरिद्वार के माफिया डॉन घनश्याम भगत का गुर्गा रहा है और जब घनश्याम भगत की पुरानी कचहरी वर्तमान में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में गिरिश बहुगुणा ने गोलियों से भूनकर हत्या की थी तब उस वक्त भी हिस्ट्रीशीटर साथ में था, बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर सुशील चौहान मेज के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई थी। बहादराबाद क्षेत्र के गांव खेलड़ी से ताल्लुक रखने वाले सुशील चौहान ने राजनीति की केचुली ओढ़ ली थी और भाजपा में मजबूत पकड़ बनाकर भाजपा किसान मोर्चा से शुरुआत कर भाजपा जिलाध्यक्ष की कुर्सी संभाली, अब मौजूदा समय में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है।