विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रेश मामले में प्रशासन ने पायलट सहित मारे गए सभी सात लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। मरने वालों में मुंबई निवासी पायलट सहित सात लोग मारे गए जिनमें तीन यात्री गुजरात के थे जबकि तीन तमिलनाडू के थे। सभी के शवों को केदारनाथ घाटी से लाया जा रहा था।

सरकार के मुताबिक हादसा गरुड चटटी के पास देव दर्शनी में करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर क्रेशर हुआ। हालांकि हादसा क्यों हुआ इसकी जांच के आदेश सरकार ने दे दिए है। ये भी बात सामने आ रही है केदारनाथ में मौसम खराब था और खराब मौसम के बाद ही हेलीकॉप्टर उडने की अनुमति दिए जाने के कारण हादसा हुआ। इस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं और पूरी जांच के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है। वहीं हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है।
—————————————
ये हैं मरने वालों के नाम
1—अनिल सिंह पायलट निवासी महाराष्ट्र
2—पूर्वा रामानुज 26, निवासी गुजरात
3—क्रुती बराड, 30 निवासी गुजरात
4—उर्वी बराड, 25 निवासी गुजरात
5—सुजाता 56 निवासी तमिलनाडू
6—प्रेम कुमार 63 निवासी तमिलनाडू
7— कला उम्र 60 निवासी तमिलनाडू
Helicopter crash in #Kedarnath operation underway #Uttarakhand #himalaya pic.twitter.com/Xp1famSWcQ
— news129 (@news_129) October 18, 2022