helicopter crash in Kedarnath seven pilgrims from Gujrat and Tamilnadu including mumbai based pilot killed

Kedarnath Helicopter Crash: मुंबई के पायरट सहित गुजरात—तमिलनाडू के सात यात्रियों की मौत, देखें वीडियो

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रेश मामले में प्रशासन ने पायलट सहित मारे गए सभी सात लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। मरने वालों में मुंबई निवासी पायलट सहित सात लोग मारे गए जिनमें तीन यात्री गुजरात के थे जबकि तीन तमिलनाडू के थे। सभी के शवों को केदारनाथ घाटी से लाया जा रहा था।

helicopter crash in Kedarnath seven pilgrims from Gujrat and Tamilnadu including mumbai based pilot killed
helicopter crash in Kedarnath seven pilgrims from Gujrat and Tamilnadu including mumbai based pilot killed

सरकार के मुताबिक हादसा गरुड चटटी के पास देव दर्शनी में करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर क्रेशर हुआ। हालांकि हादसा क्यों हुआ इसकी जांच के आदेश सरकार ने दे दिए है। ये भी बात सामने आ रही है केदारनाथ में मौसम खराब था और खराब मौसम के बाद ही हेलीकॉप्टर उडने की अनुमति दिए जाने के कारण हादसा हुआ। इस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं और पूरी जांच के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है। वहीं हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है।

—————————————
ये हैं मरने वालों के नाम
1—अनिल सिंह पायलट निवासी महाराष्ट्र
2—पूर्वा रामानुज 26, निवासी गुजरात
3—क्रुती बराड, 30 निवासी गुजरात
4—उर्वी बराड, 25 निवासी गुजरात
5—सुजाता 56 निवासी तमिलनाडू
6—प्रेम कुमार 63 निवासी तमिलनाडू
7— कला उम्र 60 निवासी तमिलनाडू

Share News
error: Content is protected !!