heavy rain in uttarakhand many missing rescue operation on

उत्तराखण्ड: भारी बारिश से कई इलाके प्रभावित, पुल बहा, रेस्कयू ऑपरेशन जारी, देखें वीडियो

विकास कुमार।


उत्तराखण्ड में शनिवार सवेरे हुई भारी बारिश के कारण देहरादून सहित पर्वतीय जनपदों के कई इलाके जल्मग्न हो गए। दो जगह बादल फटने की सूचना से करीब सात लोगों के लापता होने की सूचना है जबकि भूस्लखन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं उत्तराखण्ड पुलिस और एसटीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान चलाते हुए कई लोगों को रेस्क्यू भी किया। अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है, उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभालते हुए राहत बचाव कार्यों और प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया। सौंग नदी पर बने बुल का एक हिस्सा बह गया।
बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया। वहीं शहर में टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद तमसा नदी उफान पर है। मंदिर के भीतर पानी घुस गया है। नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। मसूरी में कैंपटी फाल ऊफान पर है और कई जगह लैंड स्लाइड की भी खबरें सामने आ रही हैं।

Share News