harish rawat reached haridwar for anupma rawat

अनुपमा के लिए हरिद्वार ग्रामीण पहुंचे हरीश रावत, पर्वतीय समुदाय में दिखी गर्मजोशी

विकास कुमार।
अनुपमा रावत के प्रचार के लिए पूर्व सीएम और लालकुआं से चुनाव लड रहे हरीश रावत प्रचार के लिए सोमवार देर शाम हरिद्वार ग्रामीण पहुंचे। यहां उन्होंने अनुपमा रावत के लिए ​जनता से वोट की अपील की। हरीश रावत ने पर्वतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर वोट मांगे। वहीं प्रचार के दौरान पर्वतीय समुदाय के खासे लोग मौजूद रहे और हरीश रावत ने इन सभी से हाथ जोडकर अपनी बेटी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा​ कि ये उत्तराखण्ड की बेटी है और आपके आंगन में आपकी गोद में खेलकूद कर बडी हुई है। उन्होंने लोगों से वोट की अपील की। मंगलवार को हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण सहित अन्य विधानसभाओं में ​प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। हरीश रावत ने वन गुर्जरों से भी मुलाकात कर वोट की अपील की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने हरिद्वार विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी के लिए भी वोटों की अपील की। हरीश रावत कल हरिद्वार ग्रामीण में अनुपमा रावत के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करेंगे। इसके अलावा अन्य विधानसभाओं में भी चुनाव प्रचार करेंगे।

————————————
सिलेंडर नहीं जाएगा पांच सौ पार
वहीं उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर हल्ला बोला और कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान हैं। उन्होंने हमारी सरकार आएगी तो सिलेंडर पांच सौ रुपए के पार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा​ कि 42 हजार पदों पर भर्तियां होगी। उन्होंने लोगों को विकास के लिए उत्तराखंडियत के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वहीं दूसरी ओर अनुपमा रावत ने भी जनता से वोट के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा​ हरिद्वार ग्रामीण विकास से अछूता रहा है। यहां दस साल से स्वामी यतीश्वरानंद विधायक है और मौजूदा मंत्री भी है लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। क्षेत्र की बदहाल सडकें और बेरोजगारी इसकी सच्चाई बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन को बढावा देकर वैध खनन से होने आजाीविका से लोगों को वंचित रखा गया है। इसका खामियाजा स्वामी यतीश्वरानंद को भुगतना पडेगा।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!