चेन्नई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की महिला खिलाड़ी ने जीता खिताब.
अतीक साबरी:-
चेन्नई पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन में हरिद्वार की महिला ने किया नाम रोशन
चेन्नई पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन में चेन्नई में जाकर हरिद्वार की महिला ने किया नाम रोशन। संगीता राणा हरिद्वार की टिहरी विस्थापित की रहने वाली है और शिवलिक नगर विस ऑर्बिट जिम में आशीष भंडारी के अंडर तैयारी केर रही थी और इस बार मौक़ा मिलते ही चेन्नई में जाकर हरिद्वार के साथ साथ अपने कोच आशीष भंडारी का भी किया नाम रोशन। चेन्नई में पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन की तरफ़ से 14 सितंबर से 18 सितंबर तक हो रही प्रतियोगता में संगीता राणा 69kg वेट कटेगिरी में 140kg डेडलिफ्ट करके जीता ख़िताब। और वही ओवरऑल चैंपियन भी रही।
Share News