विकास कुमार।
हरिद्वर के चंद्राचार्य चौक स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय में कार्यरत युवती पर आफिस के बॉस की नीयत खराब हो गई। पिछले कई दिनों से युवती के साथ छेडखानी की जा रही थी। इसकी शिकायत युवती ने ज्वालापुर पुलिस से की और युवती मुकदमा दर्ज कराने पर अडी रही। हालांकि बाद में बीच बचाव हुआ और सरेआम बॉस को चांटे मारकर युवती ने शिकायत वापस ले ली। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक महिला कर्मचारी शिकायत लेकर आई थी कि उसके आफिस के संचालक ने उसके साथ गलत नीयत से छेडखानी की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संचालक को थाने बुला लिया था और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी। हालांकि बाद में युवती ने शिकायत वापस ले ली। वहीं बताया जा रहा है कि युवती को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन युवती नहीं मानी और बाद में युवती ने अपने बॉस की करतूत पर उसे सबके सामने चांटे जड दिए। इसके साथ ही मामले का पटापेक्ष हो गया।
महिला कर्मचारी पर डोली बॉस की नीयत, बॉस को थप्पड़ लगाकर निपटा मामला
Share News