Haridwar Viral News घर के बाहर खेल रहीं बच्ची पर चढ़ी कार, मौत, कनखल का मामला

Haridwar Viral News घर के बाहर खेल रहीं बच्ची पर चढ़ी कार, मौत, कनखल का मामला
शेयर करें !

Haridwar Viral News कनखल के मिस्सरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर के बाहर खेल रही 10 साल की बच्ची को कार ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है, जो स्थानीय ही बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News घर के बाहर खेल रहीं बच्ची पर चढ़ी कार, मौत, कनखल का मामला
Haridwar Viral News घर के बाहर खेल रहीं बच्ची पर चढ़ी कार, मौत, कनखल का मामला

क्या हुआ था
पुलिस ने बताया कि रिया चौहान पुत्री नरेंद्र सिंह चौहान मिस्सरपुर के पास स्थित एक कॉलोनी में मंगलवार सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी। पास का ही रहने वाले एक युवक ने बच्ची को नहीं देखा और उस पर कार चढ़ा दी। बच्ची को गंभीर चोंटें आई और उसे अस्पताल ले जाया गया। कनखल थाना प्रभारी ने बताया​ कि बच्ची की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।