Haridwar Viral News सिडकुल पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले दूध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आशीष पुत्र वेदपाल निवासी भगवानपुर की सगाई क्षेत्र की लड़की से हुई थी। लेकिन आशीष की हरकतों को देखते हुए सगाई छूट गई थी। आशीष अपने सालों पर लूट का झूठा आरोप लगाकर दबाव बनाना चाह रहा था जिससे उसका रिश्ता दोबारा तय हो जाए।
Haridwar Viral News
पुलिस ने देखते ही भांप लिया
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शाम को आशीष ने पुलिस ने बताया कि उससे करीब दो लाख रुपए की लूट हो गई। आनन फानन में पुलिस हरकत में आई और नाकेबंदी कर दी। आशीष से ज्यादा जानकारी जुटाई तो उसने क्षेत्र के ही लोगों पर आरोप लगा दिया। इससे शक गहरा गया। जांच पडताल के बाद आशीष का झूठ सामने आ गया और उसने सच कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसका चालान कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




