विकास कुमार।
25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है अन्नया पांडे और विजय देवराकोंडा की फिल्म में हरिद्वार निवासी हन्नी लेखवानी भी नजर आएंगे। हन्नी लेखवानी पिछले काफी समय से मुंबई में हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। हन्नी लेखवानी इस फिल्म में अन्नया पांडे के भाई के दोस्त के किरदार में नजर आएंगे, जो विजय देवराकोंडा से फाइट करते हैं।
हन्नी लेखवानी ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरु किया था और अब वो सीरियल, वेब सीरिज और फिल्मों में काम कर रहे हैं। हन्नी लेखवानी ने बताया कि फिल्म में उन्हें छोटा लेकिन मजबूत किरदार मिला है, जिसे उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 25 अगस्त को फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में आ रही है।
लाइगर फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी है और ये हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म से बॉलीवुड को बहुत आशा है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि फिल्मों में करियर बनाना आसान नहीं है। इसके लिए अनुशासन और अपने टेलेंट को निखारने की जरुरत होती है।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे, क्लिक करें