Haridwar Police हरिद्वार में निर्माणाधीन भवनों की जानकारी जुटाकर ब्लेकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक भैरव सेना का अध्यक्ष बताता है तो दूसर कथित पत्रकार है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से दूसरे कथित पत्रकारों और समाजसेवियों में हड़कंप मच गया है जो एचआरडीए में शिकायत के नाम पर धनउगाही करते रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, मोहित चौहान और नवीन अग्रवाल व उनके एक तीसरे साथी हिमांशु राजपूत के खिलाफ पिछले कुछ महीनो में ब्लैकमेलिंग और वसूली के आरोप में ज्वालापुर और कनखल थाने में कई अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला की ओर से आरोपित मोहित कुमार निवासी जेबीजी कॉलोनी जमालपुर कलां कनखल, नवीन कुमार निवासी बैरागी कैंप कनखल और हिमांशु राजपूत निवासी बंगाली कालोनी बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किया गया था। जिसकी जांच श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सौंपी गई।
Haridwar Police
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने छानबीन के बाद मोहित चौहान और नवीन अग्रवाल निवासीगण कनखल को खन्नानगर ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, तीसरे आरोपित हिमांशु राजपूत की तलाश में एक टीम जुटी हुई है। टीम में एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा, जगजीतपुर चरण सिंह, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, हैड कांस्टेबल जसवीर, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत शामिल रहे।
Average Rating