Haridwar Police वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार बुधवार को ज्वालापुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण होने वाली घटनाओं और दुर्घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से, रात्रि ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए।
इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, कुंदन सिंह राणा द्वारा किया गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को वैटन लाइट (Baton Light)/शोल्डर लाइट (Shoulder Light) और हाई चेस्ट बेल्ट लाइट (High Chest Belt Light) प्रदान की। एसपी सिटी अभय सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई करते हुए पुलिसिंग के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए।
Haridwar Police

उद्देश्य: कोहरे में सुरक्षा और दृश्यता
प्रभारी निरीक्षक राणा ने बताया कि इन उपकरणों का मुख्य उद्देश्य सर्दियों के मौसम में कोहरा होने पर कर्मचारियों की दृश्यता को बढ़ाना है, ताकि वे खुद को और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को किसी भी संभावित घटना/दुर्घटना से बचा सकें।
उन्होंने समस्त रात्रि ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारी गणों को इन वैटन लाइट, शोल्डर लाइट, और हाई चेस्ट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की हिदायत भी दी। यह कदम सड़क सुरक्षा और पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में हरिद्वार पुलिस का एक सराहनीय प्रयास है।


