विकास कुमार/अतीक साबरी/फरमान खान।
पंचायत चुनाव के परिणाम आना शुरु हो गए हैं और सबसे ज्यादा ग्राम प्रधानों के परिणाम आए है। अभी तक आए 74 परिणामों में सबसे ज्यादा आईसक्रीम चुनाव चिन्ह वाले जीते हैं। 74 में से 22 ग्राम प्रधान वो जीते हैं जिनका चुनाव निशान आईसक्रीम है। जबकि 11 पदों पर अनानास और ईमली वाले 9 ग्राम प्रधान विजयी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर अनाज की बालियां, कोट, कोर, कैमरा आदि वाले भी जीत रहे हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्ल्कि करें: Click Here
Read this also : हरिद्वार शराब कांड की आरोपी बबली ने ग्राम प्रधान का चुनाव जीता, चल रही है फरार



Share News