Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ

Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ
शेयर करें !

Atiq Sabri

Haridwar News कनखल क्षेत्र के एक परिवार में दो दिन की नवजात बच्ची की मौत के बाद उस समय सनसनी फैल गई, जब पति ने अपनी ही पत्नी पर बच्ची की संदिग्ध मौत की वजह बनने का आरोप लगा दिया। पति की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, कनखल क्षेत्र के रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्ची का जन्म दो दिन पहले हरिद्वार के जिला महिला अस्पताल में हुआ था। रविवार मध्य रात्रि को बच्ची की अचानक मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद पति ने अपनी पत्नी पर बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाने लगा दिया। विवाद को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया।

Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ
Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में पति-पत्नी के बयानों और परिस्थितियों की जांच कर रही थी।

Haridwar News

पीएम रिपोर्ट में नहीं मिला हत्या का संकेत
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश ने एनएसजी को बताया कि सोमवार को प्राप्त हुई पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट या गला घोंटने जैसे हत्या के निशान की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों का दूसरा बच्चा था और बच्ची का कान कुछ डेवलप नहीं हुआ था।