कुणाल दरगन।
उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक आश्रम के परमाध्यक्ष रहे संत ब्रह्मलीन होने के बाद आश्रम को 18 करोड़ बेच देने की साजिश का मामला सामने आया है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने संत की शिष्या समेत चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सप्तसरोवर क्षेत्र के विष्णुधाम आश्रम निवासी निर्मल दास ने शिकायत देकर बताया कि उसके गुरु विष्णुदेव वर्ष 1988 में विष्णु धाम ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट का चैयरमेन रहने का अधिकार उदासीन साधुओं को रहने की बात तय हुई थी। उन्होंने तीन अगस्त 1997 में ट्रस्टियों के साथ बैठक उसे शिष्य घोषित किया था।
24 नवंबर 2012 को उसके गुरु ब्रह्मलीन हो गए। आरोप है कि संत विष्णुदेव की शिष्या कमला देवी ने वर्ष 2013 में सिविल न्यायालय में एक वाद दायर कर खुद को ट्रस्ट का चैयरमेन होने का दावा किया। इसी दौरान वर्ष 2020 में सामने आया कि शिष्या कमला देवी ने आश्रम को बेचने का सौदा 18 करोड़ में तय कर दिया है। सामने आया कि कमला देवी ने अपनी रिश्तेदार रीतू रानी उर्फ रीतू शेखड़ी पत्नी हरी शेखड़ी निवासी न्यू सुभाषनगर जोधेवाला लुधियाना पंजाब को बकायदा सम्पत्ति की वसीयत भी कर दी है। वसीयत में पंजाब के ही दो लोग सुनील शेखड़ी पुत्र ओमप्रकाश निवासी बाजवा नगर देव भारती मंदिर लुधियाना पंजाब, शिवानी पाल्टा पत्नी यश पाल्टा निवासी करीमपुरा बाजार लुधियाना पंजाब गवाह थे।
पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी थी। एसपी सिटी की जांच के बाद हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर आश्रम को बेचने की साजिश की गई है। ट्रस्ट का अध्यक्ष उदासीन परंपरा से जुड़ा संत ही बन सकता है लिहाजा कमला देवी ने अपनी भांजी के नाम वसीयत गलत तरह से कर दी थी।
————
हरिद्वार पुलिस ने आठ सेक्स वर्कर पकड़ी, राहगीरों को लुभाती थी
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर सरेराह राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही आठ महिलाओं को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह सभी महिलाएं देह व्यापार से जुड़ी हुई है। पूर्व में भी कई महिलाओं को हरिद्वार कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिल रही थी कि रेलवे स्टेशन के आस पास कुछ महिलाएं एकत्र हो जाती है। वह वहां से गुजर रहे आमजन को अश्लील इशारे करती है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर महिला दारोगा लक्ष्मी मनोला एवं मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास छापा मारा। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन ?के गेट के पास मौजूद आठ महिलाओं को आमजन को अश्लील इशारे करते हुए धर दबोचा।
पुलिस टीम सभी महिलाओं को पकड़कर कोतवाली ले आई।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि यह महिलाएं यूपी के मुजफ्फरनगर, बरेली, शाहजहांपुर, रायवाला देहरादून, कस्बा बहादराबाद हरिद्वार एवं श्यामपुर की रहने वाली है। इन महिलाओं में से कुछ पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुकी है।
—
कोरोना से पांच लोगों की मौत
उत्तराखण्ड में शुक्रवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 512 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा केस देहरादून से 204 सामने आए हैं। जबकि 39 केस हरिद्वार से और नैनीताल से 43 केस सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार एक मौत एम्स, एक सुशील तिवारी असप्ताल हल्द्वानी, एक दून अस्पताल, एक बेस अस्पताल श्रीनगर और एक मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में मौत की पुष्टि हुई है।
जीएम नार्दन रेलवे का हरिद्वार दौरा, कुंभ को लेकर की बैठक
विकास कुमार। जीएम नार्दन रेलवे आशुतोष गंगल ने कुंभ 2021 की तैयारियों के मद्दनेजर हरिद्वार रेलवे स्टेशन का दौरा किया और किए जा रहे निर्माण कार्यों में बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने रेलवे लाइन के दोहरीकरण पर विशेष फोकस रखा और कुंभ से पहले सभी कार्य पूरे करने का दावा किया। इस दौरान डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश, आईजी आरपीएफ एसएन पांडेय, एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी, एएसपी मनोज कत्याल, थाना प्रभारी अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान मातहत अफसरों और स्टॉफ को ब्रीफ भी किया गया। वहीं सुरक्षा व भीड प्रबंधन पर पूरा फोकस रखने की बात कही गई।
—ज्वालापुर कोतवाल ने दो चोर पकड़े
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने दो चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। दोनों चोर हरिलोक में मकानों में सेंध लगाते थे। चोरों की शिनाख्त बिलाल पुत्र याकूब निवासी पांवधोई और दीपक कश्यप पुत्र सोनू कश्यप निवासी अनाज मंडी के तौर पर हुई है। दोनों ने नईम के आॅफिस में चोरी की थी। वहीं स्थानीय लोगों ने चोरी की वारदात का खुलासा करने पर ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी के साहस और समझबूझ की सहराना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्वालापुर के नए कोतवाल आने से इलाके में चोर—उच्चकों के हौंसले पस्त हो गए हैं।
————
12 दिसंबर को हरिद्वार—रूडकी—लक्सर में लगेगी लोक अदालत
हरिद्वार। माननीय उत्तराखण्ड़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत योजना के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्धार द्धारा दिनांक 12.12.2020 (द्धितीय शनिवार) को जनपद हरिद्वार के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय हरिद्धार, तहसील रूड़की और तहसील लक्सर) में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में क्रिमीनल कम्पांउडेबल आॅफेन्स, एनआई एक्ट केसेस अंडर सेक्शन 138, बैंक रिकवरी केस, एमएसीटी केसेस, लेबर डिसप्यूट केसेस, बिजली एवं पानी के बिल, मेट्रीमोनियल डिसप्यूट, लैंड एक्वीजिशन डिसप्यूट, सर्विस मेटर्स रिलेटिंग टू पे एंड एलांउसेंस एंड रिट्रायल बेनिफिट्स, रेवेन्यू केसेस (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट एवं हाई कोर्ट में लंबित) तथा अन्य सिविल वाद से संबंधित मामले निपटाये जायेंगे। ऐसे व्यक्ति जिनका उपरोक्त प्रकृति का कोई वाद, न्यायालय में लम्बित है अथवा प्री-लिटिगेशन का मामला है तो उनके द्धारा सम्बधित न्यायालय मंे ड्रा बाॅक्स के माघ्यम से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्धार की ई-मेल आई.डी. [email protected] अथवा जिला न्यायालय हरिद्धार के ई-मेल आई.डी. [email protected] पर सुलह समझौते हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर उक्त वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत मेें निस्तारण हेतु नियत कराया जा सकता है। यह जानकारी सिविल जज (एस0डी0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार शिवानी पसबोला ने दी।
—————
गुलनाज को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी का प्रदर्शन
ब्यूरो। बिहार में छेड़खानी का विरोध करने पर गुलनाज नाम की युवती को जिंदा जलाए जाने के मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए भीम आर्मी ने ज्वालापुर में विरोध प्रदर्शन किया और बिहार सरकार का पुतला भी दहन किया। भीम आर्मी नेता राशिद अली ने कहा कि देश में बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकारें आंखें मूंद रही है। उन्होंने कहा कि दलित और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दोरान विशाल प्रधान, रजनीक कुमार, समीर, अंकित डबराल, फरमान अली, साकिब अली, अज्जू अली, जीशान कुरैशी, सलीम ख्वाजा, आलम अंसारी, सैफ अली, आदिल कुरैशी, आसिफ कुरैशी, फैजल अंसारी, अमजद अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
आश्रम वेबसीरिज पर संत नाराज
विकास कुमार. वेब सीरिज आश्रम नाम से बनाए जाने का उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि सनातन परंपरांओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संत महात्माओं को फिल्मों व सीरियल के माध्यम से गलत दिखाना बंद किया जाए। सेंसर बोर्ड को ऐसी फिल्मों पर रोक लगानी चाहिए। अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि आश्रम सीरिज की आड में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। अगर रोक नहीं लगाई गई तो संत समाज आंदोलन को मजबूर होगा।
—————
छठ पूजा धूमधाम से मनाई
हरिद्वार—ऋषिकेश और आस—पास के इलाकों में छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्वांचल समुदाय के लोगों ने छठ पूजा पर्व पर पूजा अर्चना की। वहीं गंगा घाटों पर पूजा को बैन किया गया था, इसलिए अधिकतर लोगों ने घरों में ही पूजा पाठ किया। वहीं कुछ लोग गंगा घाटों पर सोशल दूरी का नियम अपनाते हुए छठ पूजा मनाने निकले।
—————
ऋषिकेश में जानकी पुल का लोकार्पण किया
ऋषिकेश में कैलाश गेट के पास पिछले चौदह सालों के लंबे इंतजार के बाद जानकी पुल आखिर बनकर तैयार हो ही गया। शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुल का लोकार्पण किया। इसके बनने से यहां लोगों को आवाजाही करने में दिक्क्तों को सामना नहीं करना पडेगा। क्योंकि लक्ष्मण झूला पहले ही सुरक्षा कारणों से बंद पडा है और यहां के लोगों को आर—पार जाने में बडी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। इस पुल पर करीब 48 करोड रुपए लगे हैं। सीएम रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मूलभूत ढांचे को मजबूत करने का काम कर रही है।
————
अपर मेलाधिकारी से संतों ने गुहार लगाई
गोपाल रावत। शुक्रवार को श्रीकाशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती महाराज तथा अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी प्रबन्धन समिति मछली बंदर मठ काशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम ने अपने प्रतिनिधिमण्डल के साथ अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने भेंट की। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती तथा परिषद के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम ने मेला प्रशासन द्वारा कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों तथा साधु-संतो के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले भूखण्ड व अन्य व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में चर्चा की। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती महाराज ने अपर मेलाधिकारी को पंतद्वीप में शिविर स्थापित किये जाने हेतु 2500वर्ग फुट भू-खंड तथा उस पर टीन शेड व अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराए जाने हेतु एक ज्ञापन दिया। उन्होने बताया 2010 के कुम्भ पर्व सहित सभी अन्य कुम्भ मेलों में उन्हे मेला प्रशासन द्वारा उपरोक्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती रही है।
ये भी पढें: अफसर पति ने डांटा तो पत्नी ने गला घोंटकर कर दी हत्या, बुनी सुसाइड स्टोरी
कोरोना: लोगों ने दिल खोलकर दिया दान, मुख्यमंत्री राहत कोष में आए इतने करोड़, कहां खर्च हुए, पढिए
नेताजी को न्यूड कॉल करना भारी पड़ा, युवती ने न्यूड वीडियो कॉल रिकार्ड कर किया ब्लेकमेल
नोट: हरिद्वार—रूडकी—ऋषिकेश से संबंधित खबरों को प्रकाशित कराने के लिए व्हट्सएप करें: 8267937117