हरिद्वार: मौत ने भी कर दी बेवफाई, कूदा नहर में गिरा फर्श पर, यूपी का युवक का सुसाइड प्रयास

हरिद्वार: मौत ने भी कर दी बेवफाई, कूदा नहर में गिरा फर्श पर, यूपी का युवक का सुसाइड प्रयास,

अतीक साबरी।
कलियर नई गंगनहर के पुल से एक युवक ने देर शाम गंगनहर में छलांग लगा दी युवक नहर के पानी की जगह नहर की पटरियों पर जा गिरा जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद राहगीर कासिफ खान, आदिल, जाहिद साबरी, ने आनन फानन में घायल युवक को नहर की पटरियों से बाहर निकाला, सूचना पर पहुँची कलियर चेतक पुलिस के जवान कांस्टेबल संजय पाल, अरविंद कुमार ने घायल युवक को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है, घायल युवक की जेब से युवक का आधार कार्ड और घर के नम्बर मिला है, घायल युवक कुर्बान 30 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर सहारनपुर यूपी है, पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

Share News
error: Content is protected !!