कुणाल दरगन।
ज्वालापुर क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी कर लेने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी सास एवं पति ने मिलकर उसके मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने पति एवं सास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के मोहल्ला कोटरावाना की रहने वाली गुरप्रीत कौर उर्फ शिवानी पत्नी प्रशांत गर्ग ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था, उसका एक तीन साल का बेटा भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसकाउत्पीडन करता आ रहा है। आरोप है कि कुछ समय पूर्व उसे पता चला कि उसके पति ने सोनिया चौधरी निवासी जमालपुर कलां कनखल से शादी की हुई है। लॉकडाउन के दौरान उसका पति अपनी दूसरी पत्नी को घर ले आया, जिसके बाद दूसरी पत्नी, उसकी सास एवं पति ने मिलकर उसे बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया। इन दिनों वह अपनी मां के साथ किराए के मकान में रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास मिले उसके पति एवं दूसरी पत्नी ने धमकी दी कि यदि जल्द ही उसने तलाक न दिया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
——————
हरिद्वार में कोरोना के 29 मामले
हरिद्वार: गुरुवार को हरिद्वार में कोरोना के 29 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा शहर में 11, बहादराबाद 6 और रूडकी में तीन केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना के कारण हरिद्वार में छठ पूजा गंगा किनारे करने पर प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके लिए नगर कोतवाली पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल समुदाय के लोगों ने इस पर एतराज जताया है और सरकार से अपना फैसला वापस लिए जाने की मांग की है।
————
कुंभ मेला: स्वास्थ्य सचिव ने हरिद्वार का दौरा किया
हरिद्वार: कुंभ मेले 2021 के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने हरिद्वार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मेला अस्पताल में बनने वाली आरटीपीसी लैब और एमआरआई के लिए व्यवस्था देखी। इस लैब को बनाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महिला असप्ताल में दौ सौ बैड के अस्पताल और कनखल में एक हजार बैड का कोविड अस्पताल के लिए भी निरीक्षण किया। सीएमओ डा. शंभू नाथ झा ने बताया कि जल्द ही आरटीपीसीआर लैब का काम शुरू हो जाएगा। कुंभ के लिए भी कार्यों में तेजी लाई जा रही है।
———————
तहसील हरिद्वार में वाहन पार्किंग का टेंडर, लगाए बोली
हरिद्वार। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए तहसील परिसर में वाहन पार्किग हेतु आन लाईन निविदा आमंत्रित की गई हैं। वेबसाईट www.uktenders.gov.in पर निविदा प्रकाशित होने की तिथि 20.11.2020 प्रातः09.00 बजे से, निविदा आनलाईन डाउनलोड/अपलोड करने की प्रारम्भिक तिथि 21.11.2020 प्रातः 09.00 बजे से, निविदा आनलाईन डाउनलोड /अपलोड करने की अंंितम तिथि 30.11.2020 सायं 05.00 बजे तक। तहसील हरिद्धार में निविदा खोले जाने की तिथि 01.12.2020 अपरान्ह 12.30 बजे। उक्त निविदा से सम्बधित सभी शर्ते व विवरण वेबसाईट पर उपलब्ध है। यह जानकारी तहसीलदार हरिद्वार द्वारा दी गयी।
——————
हरिद्वार में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में डायलिसिस सुविधा शुरू
हरिद्वार: गुरुवार को कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में विवेकानंद डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी रविशंकर ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में मैक्स देहरादून हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप तलवार एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ पुनीत अरोड़ा भी उपस्थित थे। यहां 5 नई डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। जिससे प्रतिदिन 10 मरीजों की डायलिसिस की जा सकती है। कम दरों पर डायलिसिस करवाने से मरीजों को काफी राहत पहुंचेगी। देहरादून मैक्स हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट डॉ संदीप तलवार ने बताया कि उत्तराखंड में उपयुक्त चिकित्सीय सुविधाएं ना होने के कारण बहुत से मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ता है और किडनी खराब होने पर जब कोई आशा की किरण नहीं नजर आती है तो ऐसे में डायलिसिस सेंटर द्वारा मरीजों की चिकित्सा की जाती है। उन्होंने बताया कि एक डायलिसिस होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
—————
एसएमजेएन: एमकाम में अंशिता शर्मा ने लहराया परचम
ब्यूरो। स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के एम काम तथा एम ए के छात्र छात्राओं ने विश्व विद्यालय की परीक्षाओं में अपना परचम लहराया।एम काम की छात्रा अंशिता शर्मा ने 8.29 सीजीपीए अंक अर्जित कर टांप किया वहीं एम ए में कु नेहा अमिता पांडे, पूनम रानी एवं हिमानी ने क्रमश समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विषयों में अपना लोहा मनवाया। कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत लखन गिरी, सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी, अखिल भारतीयअखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी, एवं श्री महंत राम रत्न गिरी ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा एम काम तथा एम ए चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज की छात्राओं ने अपना परचम लहराया कु. अंशिता शर्मा ने एम काम में प्रथम स्थान, हिमांशी शर्मा ने द्वितीय, भावना रावत ने तृतीय, आस्था आनन्द ने चतुर्थ स्थान पर रह कर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया।
महाविद्यालय में परास्नातक कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि कोरोना काल रहने के बावजूद भी विश्वविद्यालय में हमारे महाविद्यालय के परास्नातक कक्षाओं का परीक्षा परिणाम लगभग 97 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने इस उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्य एवं काॅलेज स्टाफ को अपनी बधाई प्रेषित की। श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शीघ्र ही मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सभी मेधावी सफल विद्यार्थियों को डॉ एन के गर्ग, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ श्रीमती सरस्वती पाठक, डॉ नलिनी जैन, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल,डाॅ. विनीता चौहान, पंकज यादव, दिव्यांश शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डे, वेद प्रकाश चौहान, आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
—————
मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर बनेंगे ग्रीन टेंपल, आईटीसी लगाएगी पैसा
हरिद्वार। हरिद्वार के प्रमुख मंदिर मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिरों को ग्रीन टेंपल के तौर पर विकसित करने के लिए आईटीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आगे आई है। जिलाधिकारी ने इसके लिए स्थानीय लोगों और एनजीओ को भी साथ देने का आग्रह किया है। इसके तहत मंदिरों से निकलने वाली वेस्ट सामग्री से कई तरह के उत्पाद बनाने की योजना है। डीएम सी रविंशक ने बताया कि लगभग 390 किलो प्रतिदिन कचरा निकलता है, जिसका निस्तारण आंशिक रूप से ही हो पाता है। इसके अतिरिक्त मन्दिरों के आसपास पूजा सामग्री, खाद्य सामग्री आदि की कई दुकानें हैं, जो कई प्रकार का कूड़ा मन्दिर परिसर अथवा आसपास बिखेरते रहते हैं, जिससे आसपास का वातावरण दूषित होने के साथ ही जैव विविधता का भी खतरा है तथा कूड़े से आकर्षित होकर जंगली पशु आदि भी आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं।
आई0टी0सी0 के अधिकारियों ने ग्रीन टेम्पल माॅडल के सम्बन्ध में बताया कि हम सर्वप्रथम कमेटी गठित करेंगे, मन्दिर से प्राप्त फूलों-जैसे गुलाब, गैंदा आदि को अलग-अलग करके धूप व अगरबत्ती व हवन सामग्री बनायेंगे, जिसका प्लांट सबसे पहले लगायेंगे तथा इसकी मार्केटिंग का खास ध्यान रखा जायेगा, अवयव से खाद बनायेंगे, जो खेती में इस्तेमाल होगा तथा बायोगैस मन्दिर में, प्रसाद आदि बनाने में इस्तेमाल किया जायेगा। यहां से निकलने वाली प्रत्येक वस्तु के निस्तारण के लिये अलग-अलग योजना बनाई जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 52 किलो कूड़ा प्रतिदिन ऐसा निकलता है, जिसे रिसाइकिल किया जा सकता है, प्लास्टिक-नायलाॅन कैरी बैग, कप आदि को प्रतिबन्धित करके रोका जा सकता है, सम्बन्धित को ग्रीन टेम्पल अवधारणा के अनुसार प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जायेगा, व्यापारियों को जागरूक किया जायेगा, ग्रीन टेम्पल की अवधारणा के अनुसार प्रचार-प्रसार किया जायेगा, रूचि रखने वाले एन0जी0ओ को भी इसमें शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आई0टी0सी0 तमिलनाडू में मदूरै सहित तीन मन्दिरों को ग्रीन टैम्पल के रूप में विकसित कर चुकी है, जहां व्यवस्थित ढंग से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां हम इसे यहां के मन्दिरों के अनुसार डिजायन बनायेंगे।
——————
कांगडी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
हरिद्वार: जिलाधिकारी को अधिकारियों ने 52 शक्ति पीठ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के सम्बन्ध में एन0जी0टी0 के नियमों का हवाला देते हुये बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को प्रतिषिद्ध क्षेत्र, जिसमें जल क्रीड़ा, जल परिवहन जैसी गतिविधियां ही हो सकती हैं एवं निर्बन्धित क्षेत्र, जिसमें सामान्य गतिविधियों एवं स्थायी निर्माण की अनुमति नहीं है, के रूप में चिह्नित किया गया है, के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से 52 शक्तिपीठ में एन0जी0टी0 के नियमों के तहत स्थायी व अन्य निर्माण नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अन्य विकल्पों के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने सुझाव दिया कि अगर कांगड़ी में राजस्व की भूमि उपलब्ध हो जाती है, तो कांगड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यथाशीघ्र भूमि की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में पर्यटन, सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
——————
अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम से मनाई
हरिद्वार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग कार्यालय हरिद्वार पर रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह कोषाध्यक्ष डॉ नवीन पंत जी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की परवाह ना करते देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, उसी तरह हम सब को भी देश के प्रति समर्पित होना चाहिए। जिला संयोजक राहुल चौधरी ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई ने बिना डरे हुए किसी बात की परवाह ना करते हुए देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया महारानी लक्ष्मी बाई देश के प्रति समर्पण का एक अनूठा उदाहरण है। नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा कि हमारी छात्राओं एवं माताओं बहनों को भी महारानी लक्ष्मीबाई की तरह गलत का विरोध करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए। वे जिस तरह गलत का विरोध करके एवं उस विरोध के लिए विद्रोह करने के लिए तत्पर रहती थी। उसी तरह हम लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर नगर मंत्री अमन कुशवाहा, प्रांत सह मंत्री चर्चित बालियान जी, नगर संगठन मंत्री ईशा बदल वाल जी ,नगर विस्तारक पवनेश रावत जी, तहसील सह संयोजक पुलकित राजा, नगर सह मंत्री आदर्श कश्यप एवं आशीष पोखरियाल, इंटर कॉलेज प्रमुख तुषार सक्सेना, रोहित, जिला संयोजक गोली सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
————————
ज्वालापुर में दो घरों के ताले चटकाएं, उड़ाए जेवरात
हरिद्वार, ज्वालापुर क्षेत्र में दो घरों के ताले चटकाकर चोर सोने चांदी के जेवरात नगदी ले उड़े। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।
क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर में प्रदीप रावत पुत्र होशियार सिंह रहते है। मूल रूप से गांव भक्त्यिाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले प्रदीपदीपावली पर अपने गांव गए थे। 17 नवंबर को उनके पड़ोसी मनीष कुमार ने सूचना दी कि उनके घर चोरी हो गई है। यहां पहुंचने पर सामने आया कि घर से मंगलसूत्र, सोने की चेन,
कड़ा, कान की बाली, लाल टीका गायब है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस अभी जांच में ही जुटी थी कि पता चला कि पड़ोसी आशाराम पुत्र मुक्तियार सिंह के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।
—————
डा. लाल लैब एक्सपायरी इंजेक्शन से कर रहे हलाल
हरिद्वार। देश की जानी मानी डॉ लाल पैथोलॉजी लैब आमजन की जान से सीधे सीधे खिलवाड़ कर ही है। इस तरह का वाक्या बृहस्पतिवार को सामने आया है लेकिन आमजन की जागरुकता से लाल लैब प्रबंधन की बड़ी लापरवाही पकड़ में आ गई। पूरा मामला कुछ इस तरह है। वहीं डा. लाल पैथ लैब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्य हरिद्वार कालोनी की न्यू हरिद्वार कालोनी निवाासी राकेश वर्मा टीएचडीसी में मैनेजर के तौर पर कार्यनरत है। वह बृहस्पतिवार सुबह अपने बेटे ईशान वर्मा का टीबी का टेस्ट कराने के लिए शंकर आश्रम तिराहे के पास स्थित लाल पैथ लैब पर गए थे।
लैब कर्मचारी जब उनके बेटे को टीबी टेस्ट के लिए लगने वाला इंजेक्शन लगाने लगा तब उन्होंने उसका रैपर देखने के लिए ले लिया लेकिन वह उसे देखकर हक्के बक्के रह गए।
जिस इंजेक्शन का इस्तेमाल टीबी की जांच के लिए किया जा रहा था वह छह माह पूर्व ही एक्सपायर हो चुका था। उन्होंने जब लैब कर्मचारी को रैपर पर एक्सपायरी डेट दिखाई तब वह चुप्पी साध गया। सफाई में बोला कि उनसे यह गलती से हो गया। युवक के पिता राकेश वर्मा ने बताया कि वह सीएमओ से लेकर स्थानीय कोतवाली में लैब प्रबंधन की शिकायत करेंगे। यह आमजन की जान से सीधे सीधे खेल रहे है। कहा कि न जाने कितने आमजन को अब तक गलत इंजेक्शन लगाया जा चुका होगा। वहीं जब लाल पैथ लैब की हरिद्वार शाखा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनके कर्मचारी ने बताया कि स्टॉक में ये इंजेक्शन एक्सपायरी डेट का ही था और उसे लगाने से पहले ही देख लिया था। इंजेक्शन नहीं लगाया गया था।
—————
ज्वालापुर रेलवे फाटक की ओर अगले पांच दिन ना जाएं
हरिद्वार। उपनगर ज्वालापुर के रेलवे फाटक से यदि आप होकर गुजरने की सोच रहे है तो उस तरफ न ही जाएं। रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य की शुरुआत होने के कारण रेलवे फाटक मार्ग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, अब पांच दिन बाद प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद संभवत फिर से रेलवे फाटक को आवाजाही को लेकर खोला जा सकता है।
यह दावा रेलवे के अधिकारी कर रहे है। रेलवे फाटक ज्वालापुर पर अंडरपास प्रस्तावित चला आ रहा था लेकिन अब अंडरपास के निर्माण का कार्य बृहस्पतिवार से शुरू हो चुका है।
सुबह से ही रेलवे फाटक को बंद कर बैरियर लगा दिए गए। अब आर्यनगर चौराहे से आने वाले आमजन को श्यामनगर तिराहे से होते हुए आना जाना होगा, या फिर चंद्राचार्य चौक से ज्वालापुर की तरफ आ सकते है। हालांकि रेलवे फाटक के बंद होने से चंद्राचार्य चौक एवं श्याम नगर तिराहे पर यातायात का दबाव पड़ना तय है। रेलवे के यातायात निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि प्रथम चरण का कार्य पांच दिन में पूरा कर लिया जाएगा, उसकेबाद रेलवे फाटक को खोला जाएगा। प्रथम चरण में अंडरपास की खुदाई का कार्य सबसे पहले होना है, रेलवे का सिग्नल केबिल भी हटाया जाएगा। पांच दिन के बाद रेलवे फाटक पर फिर से व्यवस्था बहाल होनी है दूसरे चरण के कार्य के लिए योजना बनाई जाएगी। इधर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर योजना बनाई जा रही है। अगर जरुरत पड़ेगी तो अतिरिक्त फोर्स की तैनाती यातायात व्यवस्था के लिए की जाएगी।
———————————————————
पुलिस ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया
हरिद्वार। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सुभाष पुूत्र दयाशंकर निवासी गायत्री विहार भूपतवाला को शांतिकुंज गली नंबर चार के पास से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 2350 रुपये बरामद हुए। सागर पुत्र सुकरमपाल निवासी पंडतवानी का मकान टिबड़ी से रानीपुर को धोबीघाट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 540 रुपये बरामद हुए। शिवम गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी कृष्णा गली खडखडी को रस्तोगी घाट के पास झुग्गी झोपडी से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 1050 रुपये बरामद किए गए। सचिन त्यागी पुत्र वेद प्रकाश निवासी निर्मला सराय को रेलवे स्टेशन के पास से सट्टा पर्ची व 730 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
—————
चार के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई
हरिद्वार। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पंकज पुत्र मामनचंद निवासी काशीपुरा, कुलदीप भारती पुत्र स्व. लटूरी भारती निवासी रामायण सत्संग भवन भूपतवाला, करन बहोत पुत्र संजय निवासी बाल्मीकि बस्ती खड़खड़ी, मुकेश पुत्र बाबूराम निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। जबकि पंकज गोस्वामी पुत्र देव दत्त निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी खड़खड़ी के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई की गई। जिला बदर की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।
——————
सांप को दूध पिलाने के नाम पर नब्बे हजार की ठगी
हरिद्वार: सिडकुल थाना प्रभारी लखपत बुटोला ने बताया कि ट्रक चालक राम राज पुत्र रंजीत निवासी अजीतपुरा, थाना कचेवर, जिला टोंक राजस्थान हरिद्वार में पत्थर की डिलीवरी करने आया था। बृहस्पतिवार दोपहर तीन युवक उसके पास पहुंचे थे, जिनमें से एक युवक के हाथ में सांप था, युवक ने सांप को दूध पिलाने के नाम पर दस रुपए की डिमांड की, जिसके बाद उन्होंने चालक को सम्मोहित कर नब्बे हजार रुपए ठग लिए, ट्रक चालक की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शु्रू कर दी गई है।
———— नोट: आप अपनी खबर या आपके पास कोई जानकारी है तो हमें व्हट्सएप करें: 8267937117—–