हरिद्वार बुलेटिन: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश, ठंड से हरिद्वार में पहली मौत, युवती की संदिग्ध मौत

कुणाल दरगन।
विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक से बिना कारण नदारद रहने वाले अफसरों के खिलाफ प्रभारी सचिव जनपद हरिद्वार आरके सुधांशु ने जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। जिन विभागों के अफसर नदारद रहे उनमें डीएफओ वन विभाग, उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग, जल संस्थान गंगा अनुरक्षण इकाई, सहकारिता विभाग, नलकूप खंड और पेयजल रूडकी विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे। वहीं इनके विभागों की समीक्षा कर कार्यों की प्रगति के लिए भी कहा गया है।
गौरतलब है कि प्रभारी सचिव आरके सुधांशु ने शनिवार को सीसीआर टावर में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की थी और इसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना और अन्य कई विकास योजनाओं में कार्य प्र​गति अच्छी ना होने पर संबंधित विभागों को फटकार भी लगाई। जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत में कुछ विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से टेण्डर करने में विलम्ब हुआ।
———————
अखाड़ों ने नकारा सरकार का प्रस्ताव, कुंभ मेले पर संतों की दो टूक, कब से शुरू होगा मेला
रतनमणी डोभाल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मेला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए उस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए कुंभ नगर में नागा संन्यासियों और दूसरे बड़े संतों के कैंप ना लगाने की बात कही गई थी। शनिवार को जूना अखाड़े में आयोजित परिषद की बैठक में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक और मेला प्रशासन के सीनियर अफसरों की मौजूदगी में संतों ने साफ कर दिया कि वो इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है और मेले बिना संतों के कैंप के नहीं होगा। इसलिए नीलधारा, बैरागी कैंप, चंडी टापू व अन्य जगह अखाड़ों के संतों और दूसरे बडे संतों के शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार को रविवार से प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी कहा गया है।

—————
रेलवे के जीएम ने बताया कुंभ में चलेगी 50 जोडी ट्रेनें


विकास कुमार। हरिद्वर कुंभ के लिए रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तरी रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि कुंभ के लिए 50 जोडी अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा और कोरोना के बचाव के उपाय के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी 50 जोडी ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। लेकिन कोरोना के हालत को देखते हुए आगे सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा।

——————
पोती की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने हरिद्वार पहुंची भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाहाबाद सीट से भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की मासूम पोती किया की अस्थियां शनिवार को हरकी पैड़ी से सटे अस्थि प्रवाह घाट पर प्रवाहित की गई। मासूम की अस्थियां प्रवाहित होने के दौरान परिजन रिश्तेदार भावुक हो गए। दीपावली के दिन प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ साल की पोती किया पटाखा जलाते समय झुलस गई थी। सोमवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को मासूम की अस्थियां लेकर दादी सद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, दादा पूरण चंद्र जोशी, पिता मंयक जोशी, बहू, दादी के भाई पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, उनके बेटे साकेत बहुगुणा समेत अन्य रिश्तेदार हरकी पैड़ी पहुंचे। अस्थि प्रवाह घाट पर तीर्थ पुरोहित राजीव वशिष्ठ उर्फ राजू गढ़वाल एवं आदित्य नाथ वशिष्ठ ने कर्मकांड सम्पन्न कराया।
अस्थि प्रवाह के दौरान परिजन एवं रिश्तेदार अश्रुधारा को रोक नहीं पाए। इस दौरान गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक उमेश शर्मा उर्फ काऊ, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा, पूर्व दर्जाधारी डॉ. संजय पालीवाल, भाजपा नेता उज्जवल पंडित, भाजयुमो युवा उपाध्यक्ष कन्हैया खेवड़िया ने मासूम को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी आईपीएस विशाखा अशोक मौजूद रही।

————————
कोरोना को हराया लेकिन पटाखे से हार गई मासूम
कुणाल दरगन। मासूम किया ने कोरोना को मात दे दी थी लेकिन पटाखे की चिंगारी से जिंदगी की जंग हार गई। कोरोना को मासूम के घर लौटने पर हर केाई खुखी से फूला नहीं समा रहा था लेकिन उन्हें रत्ती भर भी इल्म नहीं था कि दीपावली के दिन मासूम किया की जिंदगी का दीपक सदा के लिए बुझ जाएगा। दादी एवं सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, बहू रिचा एवं पोती किया नौ सितंबर को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। एहतियातन तीनों को पीजीआई लखनऊ से मेदांता दिल्ली शिफ्ट किया गया था। मासूम ने सितंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना को मात दे दी थी। परिजन भी बेहद खुश थे। लेकिन दीपावली पर पटाखा काल बनकर मासूम की जान ले लेगा, यह किसी ने दूर दूर तक नहीं सोचा था। इस बार दीपावली वैसे भी बेहद खास थी क्योंकि दादी एवं मां बेटी कोरोना को शिकस्त देकर घर लौटी थी। हरिद्वार, अर्से तक कांग्रेसी कुनबे तक जुड़ी रही भाजपा सांसद के गम में शरीक होने भी कांग्रेसी ही पहुंचे। भाजपाई तो दूर दूर तक नहीं दिखाई दिए। उनके भाई विजय बहुगुणा एवं भांजा भाजपा विधायक सौरभ भाजपा में सक्रिय है लेकिन प्रदेश स्तर फिर भी कोई भाजपाई दिखाई नहीं दिया। भाजपा के जो भी विधायक पहुंचे थे, वे भी कांग्रेसी रहे है।

————————
युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आंशक
ज्वालापुर क्षेत्र के आदर्शनगर में एक युवती संदिग्धवस्था में अपने घर में मृतवस्था में पाई गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा। युवती के माता पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आदर्श नगर कालोनी के एक घर में युवती का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका की पहचान रश्मि नैथानी 35 वर्ष पुत्री शिव प्रसाद नैथानी के रुप में हुई। बताया कि पिछले दस साल से वह किराए के मकान में रह रही थी। किसी सरकारी विभाग में कार्यरत रहे पिता का देहांत होने पर वह मां के साथ रह रही थी। एक वर्ष पूर्व मां की भी मौत हो गई थी। तब से युवती ने खाना कम कर दिया था।
उनका कोई रिश्तेदार भी यहां रहता नहीं है। संभवत किसी बीमारी से युवती की मौत हुई होगी। वह बहुत कमजोर भी होगई थी। लॉकडाउन के दौरान मोहल्लेवासियों ने खाने पीने की व्यवस्था की थी। युवती की शादी भी नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा।

——–सिलेंडर में आग लगी तो, हलवाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ——- 
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की मालवीय धर्मशाला में मिठाई बनाते वक्त सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में दमकल महकमे ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। ज्वालापुर पुलिस ने मिठाई बना रहे हलवाई के खिलाफ सुरक्षा इंतजाम में लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। श्रीगंगा सभा संस्था की मालवीय धर्मशाला में एक विवाह समारोह के लिए मिठाई बनाई जा रही थी। इसी दौरान भटृठी से उठी लपटों से सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। मौके पर अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। इधर भारी भीड़ एक़ हो गई। दमकलकर्मियेां ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सामने आया कि लापरवाही से मिठाई जा रही थी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कांस्टेबल इमरान खान की तरफ से हलवाई रमाशंकर निवासी विष्णु लोक कालोनी रानीपुर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

—————————
अजब—गजब विकास: गंगा घाटों पर पानी नहीं, छठ पूजा पर भी मायूस लौटे श्रद्धालु


रतनमणी डोभाल। नमामि गंगे मिशन के तहत हर की पैड़ी क्ष़ेत्र के गंगा घाटों का ऐसा नवीनीकरण तथा सुंदरीकरण किया जा रहा है कि घाट गंगाजल विहीन हो गए हैं। यूं तो कोविड—19 के संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने छट पर्व पर गंगाघाटों को श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बावजूद कुछ श्रद्धालुओं की श्रद्धा उन्हें गंगा स्नान के लिए खींच लाई। लेकिन हर की पैड़ी क्षेत्र के सुभाषघाट से लेकर गउघाट तक नवीनीकृत घाट पर गंगाजल नहीं होने के कारण श्रद्धालु डुबकी तो दूर लोटे से भी पवित्र गंगाजल का स्नान नहीं कर पाए।
नमागि गंगे मिशन का कार्य यूपीडीसीसी द्वारा कराया जा रहा है। लगभग 34 करोड़ रुपये से हर की पैड़ी क्षेत्र के गंगाघाटों को कायाकल्प किया जा रहा है। लेकिन जिन पुराने घाटों का नवीनीकरण किया गया है उन तक गंगाजल पहुंच नहीं रहा है। जिस कारण श्रद्धालु स्नान नहीं कर पा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर स्टील की रेलिंग ऐसी लगाई गई है ताकि कोई रेलिंग से आगे निकलकर गंगा स्नान करने के लिए न जा पाए।
सुभाषघाट क्षेत्र में घाट पर गंगाजल की कमी हमेशा रहती है परंतु पहले श्रद्धालु रेलिंग से आगे जाकर गंगा में स्नान कर लेते थे, परंतु अब रेलिंग इस तरह लगाई गई है कि उससे आगे को चाहकर भी नहीं जा सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र निवासी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने यूपीडीसीसी के अधिेकारियों तथा उनके ठेकेदार को घाट नवीनीकरण कार्य शुरू करते समय बता दिया था कि उनका जो डिजायन है उससे घाट पर गंगाजल नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि पहले भी यह समस्या रहती है इसलिए वह डिजायन में ऐसा बदलवा करें कि घाट पर डुबकी लगाने के लिए गंगाजल रहे लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

—————————
घाटों पर गंगाजल होने पर ही होगा भुगतान
मेलाधिकारी कुंभ दीपक रावत का कहना है कि अभी पानी कम है। जब कुंभ स्नान का समय आएगा उस समय घाटों पर पर्याप्त गंगाजल रहेगा। उन्होंने कहा कि जब घाटों पर डुबकी लायक जल नहीं आएगा तब तक कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।

———————

मजदूर की ठंड से संदिग्ध मौत,
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि संभवत ठंड से मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा।
कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मृतक की पहचान गांव श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार निवासी बबलू 50 पुत्र विरेंद्र के रुप में हुई। पेशे से मजदूर बबलू पांच वर्ष से घर से अलग रह रहा था। शुक्रवार की रात वह गांव सलेमपुर सलेमपुर में एक दुकान के बाहर सो रहा था लेकिन शनिवार की सुबह वह मृतवस्था में मिला। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण सामने आ सकेगा। माना जा रहा है कि संभवत ठंड के कारण मजदूर की मौत हुई है।

—————————
प्रो. सत्यदेव निगमालंकार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
विकास कुमार।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के आदेशानुसार संस्कृत मर्मज्ञ एवं वेदों के विद्वान व श्रद्धानन्द वैदिक शोध संस्थान, गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) हरिद्वार के विभागाध्यक्ष प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार को श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार को आगामी तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। प्रो0 सत्यदेवनिगमालंकार देश और दुनिया में वेदों के भाष्यकार के रूप में प्रतिष्ठित है, जिनके अब तक 100 से अधिक ग्रन्थों का प्रकाशन तथा 300 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन हो चुका है। भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों की शिक्षा समिति एवं चयन समिति में आप प्रतिष्ठित विद्वान के रूप में निमंत्रित किए जाते हैं। आप पाली, प्राकृत, शौरसेनी, मागधी, पैशाची, संस्कृत, हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषाओं के मर्मज्ञ विद्वान होने के साथ-साथ विभिन्न विषयों में एम०ए०, आचार्य, पी-एच०डी० तथा डी०लिट है।

 

Share News
error: Content is protected !!