haridwar boxing association selection process did not gave information

बेड़ागर्क: ट्रासपोर्टर—व्यापारी करेंगे बॉक्सरों का चयन, चयन का नहीं किया प्रचार—प्रसार, उठे सवाल

विकास कुमार।
हरिद्वार में बाक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी डा. विशाल गर्ग हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तो बन गए लेकिन ना तो हरिद्वार में बॉक्सिंग को बढावा देने के लिए प्रयास किए और ना हीं खेल के प्रमोशन पर ही ध्यान दिया। आलम ये है कि चयन प्रक्रिया भी दिखावा बनकर रह गई है। 27 जून को राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हरिद्वार टीम का चयन होना है लेकिन ना तो सेलेक्शन प्रोसेस का प्रचार—प्रसार किया गया और ना ही इसके बारे में लोगों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई। खुद डा. विशाल गर्ग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन जिलाध्यक्ष होने के बाद भी उन्होंने चयन प्रक्रिया के समय और अन्य जानकारी के बारे में पोस्ट नहीं की। इससे साफ है कि विशाल गर्ग एसोसिएशन पर कितना ध्यान दे रहे हैं और कितना इसके लिए गंभीर है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसोसिएशन के पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं जिससे खेल का नुकसान हो रहा है।

Dr. Vishal Garg

————————————————
एसेासिएशन में ट्रांसपोर्टर और व्यापारी, करेंगे चयन, उठे सवाल
वहीं एसोसिएशन के सचिव नवीन चौहान ने बताया कि चयन समिति में नवीन चैहान, शिखा चैहान, मयंक शर्मा, सुधीर जोशी एवं विवेक गर्ग रहेंगे। जो कि एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में सुबह सात बजे होगा। इसमें सुधीर जोशी ट्रांसपोर्टर है जबकि विवेक गर्ग व्यापारी है जो खुद डा. विशाल गर्ग के छोटे भाई हैं। सुधीर जोशी को ऐसोसिएशन में ज्वाइंट सेक्रे​ट्री बनाया गया है जबकि विवेद गर्ग वाइस प्रेजीडेंट हैं। खुद नवीन चौहान ने कबूला कि चयन के लिए खिलाडी बहुत कम हैं इसलिए चयन प्रक्रिया जल्द निपट जाएगी। हालांकि जब उनसे पूछा कि इसके लिए प्रचार—प्रसार क्यों नही किया तो उन्होंने कहा कि अखबार में खबर ​छपवाई गई है। लेकिन कब छपी है इस बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। वहीं व्यापक प्रचार—प्रसार के अभाव में एसोसिएशन की चयन प्रक्रिया दिखावा बन गई है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!