Capture 2021 07 08 16.44.27

हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती खोलने के लिए एसटीएफ ने हरिद्वार में डाला डेरा

केडी।
हरिद्वार में मोरा तारा ज्वेलर्स में पड़ी करोड़ों रुपए की डकैती के मामले में एसटीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। एसटीएफ की एक टीम एएसपी चंद्रमोहन सिंह और इंस्पेक्टर रवि सैनी के नेतृत्व में टीम हरिद्वार में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटना के बारे में अहम सुराग मिले हैं। और एसटीएफ अब अपने स्तर से इन सुरागों को जोड़कर वारदात करने वाले अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर कल हरिद्वार के तमाम ज्वेलर्स ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि शहर के सबसे व्यस्त इलाके में मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां हथियारबंद बदमाशों ने करीब दो करोड़ से अधिक के जेवरात लुटे और पुलिस की नाकेबंदी को धता बताते हुए फरार होने में कामयाब रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *