Advocate Nand Kishore Kala केंद्र सरकार ने करीब 400 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी (GST) दरों में बड़ी कटौती कर दी है. जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होगी. खाने-पीने के सामान से लेकर रोजमर्रा की चीज़ें, इलेक्ट्रॉनिक्स, गाडियां और बीमा सस्ते हो जाएंगे. सरकार चाहती है कि इस कटौती का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचे और जीएसटी कटौती का असर 22 सितंबर को दिखना लग जाए. लेकिन, सवाल यह है कि आने वाले 17 दिनों में लोगों को जीएसटी में कमी का फायदा देने के लिए कंपनियां और दुकानदार कितने तैयार हैं और वो कैसे इसे आम आदमी तक पहुंचाएंगे?

वरिष्ठ कर अधिवक्ता नंद किशोर काला ने बताया कि ये सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। हालांकि ये देर से लिया गया कदम है इसे पहले ही ले लेना चाहिए था। फिर भी सरकार के इस कदम से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। रोजमर्रा की चीजें सस्ती होगी जिससे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में अभी काफी सुधार की गुंजाइश है और हमें उम्मीद है कि सरकार समय समय पर इन सुधारों को अमल में लाएगी।

