विकास कुमार।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग ने समूह ग के तहत विभिन्न विभागों, नगर निकायों और वन विभाग में मानचित्रकार और सर्वेयर के 75 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए तीन अगस्त से आनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे, जबकि 16 सितंबर आनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है, वहीं परीक्षा शुल्क 18 सितंबर तक जमा की जा सकती है। आयोग के अनुसार परीक्षा दिसंबर में हो सकती है। इनमें विभिन्न विभागों के 60 पद मानचित्रकार और प्रारुपकार है जबकि 15 पद वन विभाग में सर्वेयर के के लिए हैं।
click here for online application
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117
Share News