
विकास कुमार।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा हरिद्वार के भाजपा नेता विमल कुमार को राज्यमंत्री बनाए जाने के फैसले को नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने निरस्त कर दिया है। इसी के साथ चंद दिनों के राज्यमंत्री विमल कुमार से सीएम का लघु औद्योगिक सलाहकार बनाया गया था। लेकिन नए सीएम को विमल कुमार की सलाह की कोई जरुरत महसूस नहीं हुई इसलिए उन्हें चलता कर दिया गया।
इसी के साथ ही सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट निवासी दिल्ली सरोजनी नगर को भी उनके पद से हटा दिया गया है। जबकि पॉलिसी प्लानिंग ग्रुप के नवीन बलूनी, डा. कुंवर सिंह व नरेंद्र सिंह को भी हटा दिया गया है। इस संबंध में संयुक्त सचिव ओमकार सिंह ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इससे पहले दिन में पूर्व सीएम के करीबी अधिकारियों को भी तबादला किया गया था।

Share News