अतीक साबरी।
कलियर पुलिस ने रूडकी निवासी एक युवती की तहरीर के आधार पर मच्छी मौहल्ला रुडकी निवासी तनवीर आलम के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि वो रुडकी में एक दुकान में काम करती थी। वहां तनवीर सामान लेने आया और दोनों ने नंबर आदान—प्रदान किया और फिर दोनों में दोस्ती हो गई।
आरोप है कि युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी तनवीर कलियर लाया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद लडकी गर्भवती हो गई। यही नहीं लडकी का जबरन गर्भपात भी कराया और उसके साथ मारपीट की गई। इतना सब होने के बाद लडकी को अब लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है जिसके बाद उसने मुकदमा दर्ज कराया है।
Share News