विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार के एक नामी कॉलेज से डिग्री ले रही छात्रा के साथ दोस्ती कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर यौन उत्पीडन करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वादिया का आरोप है कि आरोपी की पहचान उससे कॉलेज में पढाई के दौरान हुई थी जब वो नौकरी के लिए उसके पास गई। इसके बाद आरोपी ने पीडिता से दोस्ती कर उसके किराए के घर राम नगर आना शुरु कर दिया और वहां अचानक कपडे बदलते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके आधार पर उसका यौन उत्पीडन करना रहा।
वादिया और आरोपी दोनों मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं। सिडकुल पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंस त्यागी निवासी सहारनपुर ने सिडकुल क्षेत्र में प्लेंसमेंट एजेंसी खोली थी जिसके आधार पर ही पीडिता से उसकी पहचान हुई थी। पीडिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडिता ने प्रिंस के भाई रिंकू त्यागी पर भी रेप करने का आरोप लगाया है। ये मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। पीडिता ने ये भी बताया कि प्रिंस त्यागी के यौन शोषण से परेशान होकर उसने ज्वालापुर पुलिस को भी शिकायत की थी और ज्वालापुर पुलिस ने उसे लैपटॉप और मोबाइल को भी जांचा था लेकिन तब उसने माफी मांगकर अपना पीछा छुडा लिया था लेकिन बाद में वो फिर पीडिता को ब्लैकमेल करने लगा।