Boos raped Delhi girl in Haridwar with his partner

हरिद्वार की छात्रा से मेरठ में हुआ था गैंगरेप, पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ा, ऐसे आए गिरफ्त में

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
मां की डांट से नाराज होकर लापता हुई दसवीं की छात्रा से मेरठ में गैंगरेप की घटना केा अंजाम दिया गया था। हरिद्वार के ज्वलाापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई इस नाबालिग छात्रा को बस में सहारनपुर से मेरठ जाते हुए तीन मजदूर मिले थे जो उसे अपने साथ मेरठ ले गए थे। वहां उन तीनों ने अपने एक अन्य युवक के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कई दिनों तक उसके साथ रेप की घटना केा अंजाम दिया गया।
कुछ दिनों बाद किशोरी नाटकीय अंदाज में हरिद्वार रोडवेज बस स्टेंड पर मिली थी लेकिन वेा गुमसुम थी। परिवार के लोग भी किशोरी के खामोशी का पता नहीं लगा पा रहे थे। इसके बाद किशोरी को विश्वास में लेकर परिवार वालों ने बात की तो किशेारी ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ ज्वालापुर रेखा यादव ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। इनमें अब्दुल कादिर पुत्र फुरकान, मोहम्मद इसरार पुत्र खालिद, ठेकेदार अहसान पुत्र मोहम्मद कामिल और नदीम पुत्र फुरकान निवासीगण नथमलपुर चिलकाना सहारनपुर यूपी शामिल हैं। ये मजदूरी का काम करते हैं।

—————————
आरोपियों के बारे में नहीं थी जानकारी
वहीं किशेारी केा आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। सिर्फ किशेारी को उनके नाम पता थे। लेकिन लाख जानकारी जुटाने के बाद भी आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से चारों तक पहुंचने में कामयाब हो गई ।

———————————
ज्वालापुर पुलिस की समझदारी से पकडे गए आरोपी
वहीं किशोरी को आरोपियों का चेहरा ध्यान था। इस पर पुलिस ने कादिर नाम के एक आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल देखना शुरु किया। लेकिन वो नहीं मिला। एक जगह दूसरे आरोपी कमेंट सेक्शन में मिल गया। जिसे किशेारी ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने लडकी की फेसबुक आईडी बनाकर उनसे बात शुरु की और बाद में पुलिस ने नंबर लेकर चारों की लोकेशन निकाल ली। इस तरह पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डा. योगेंद्र रावत ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!