वैवाहिक विज्ञापन : सुंदर, सुशील, सर्वगुण सम्पन्न दुल्हे के चक्कर में ठगे गए हरिद्वार के लड़की वाले

कुणाल दरगन।
मोबाइल फोन पर आमजन से संपर्क कर ठगी करने के तौर तरीके में एक्सपर्ट शातिरों ने एक नया तरीका इजाद किया है। अब मेट्रोमोनियल विज्ञापन के माध्यम से भी शातिर आमजन को चपत लगा रहे है। जी हां, इस तरह का मामला हरिद्वार में सामने आया हैं। बेटी के रिश्ते का ख्वाब संजो रहे पिता से 55 हजार की रकम ठग ली गई। पीड़ित पिता की शिकायत पर हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तह तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है।
क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी मे सीके सिंह पुत्र किरत सिंह अपने परिवार के साथ रहते है। आठ नवंबर को अमर उजाला अखबार के वैवाहिक संस्करण में बेटी के रिश्ते के लिए रमेश मलिक निवासी मुरादाबाद यूपी से मोबाइल फोन पर संपर्क हुआ।
तब रमेश मलिक ने भरोसा दिलाया कि युवक युवती का बॉयोडॉटा एक दूसरे को मोबाइल फोन पर उपलब्ध करा देंगे लेकिन वह ​फिलहाल परिवार के साथ खाटू श्याम मंदिर राजस्थान जा रहे है। वहां से लौटने के बाद युवती को देखने का कार्यक्रम तय कर लेंगे। आरोप है कि 11 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई।
कॉल कर रहे शख्स ने बताया कि वह राजस्थान पुलिस का एसआई विपिन कुमार बोल रहा है, जिनके बेटे से आपकी बेटी की शादी की बात चल रही है उनके वाहन से एक दूध विक्रेता की मौत हो गई है। दोनों पक्षों का चार लाख रुपए में समझौता करा दिया है लेकिन उनके बैंक खाते से 3.55 लाख रुपए निकल सके है ज​बकि 55 हजार की आवश्यकता अभी है। विश्वास कर मृतक की पत्नी बताई गई गुलफ्शा के बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। आरोप है कि ​फिर युवक के पिता बनकर बात कर रहे रमेश मलिक को रास्ते में खर्च के लिए दस हजार की रकम भी भेज दी लेकिन दीपावली के बाद जब उनसे संपर्क साधा तब मोबाइल फोन बंद मिले। संपर्क करने पर गुलफ्शा नाम की औरत ने स्वीकारा कि वह इस तरह ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। केातवाली प्रभारी येागेश सिंह देव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share News
error: Content is protected !!