Ghar me mughal kaal ka sona Tantrik thug loot farmer kala jadu

घर में दबा मुगल काल का सोना निकालने के लिए तांत्रिक ने किसान से लाखों ठगे, बिजनौरी ठगों का कारनामा

विकास कुमार।
हरिद्वार के श्यामपुर में किसान के घर में सोने की अश​रफियां दबा होने का लालच और ना निकालने पर होने वाले नुकसान का भय दिखाकर बिजनौर के ठगों ने किसान से 12 लाख रुपए की ठगी कर दी। यही नहीं किसान को इसके लिए अपनी बिजनौर स्थित जमीन को भी बेचना पडा। बाद में किसान ने हरिद्वार पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। Ghar me mughal kaal ka sona Tantrik thug loot farmer kala jadu

Ghar me mughal kaal ka sona Tantrik thug loot farmer kala jadu
Ghar me mughal kaal ka sona Tantrik thug loot farmer kala jadu

———————————————
कैसे आया किसान झांसे में
पुलिस ने बताया कि भजनपुर पीली निवासी भगवत सिंह के बडे बेटे की हाल ही में मौत हुई थी। जिससे भगवंत सिंह परेशान था। इसी का फायदा उठाकर शनि दान मांगने के बहाने ठग किसान के घर पहुंचे और भगवत सिंह को भरोसे में लेते हुए ये बताया कि घर में माया दबी होने के कारण ही कुछ समय पूर्व उसके पुत्र की मृत्यु हुई और फिर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपाय कर धन (सोने की अशर्फियां) को जल्द नहीं निकाला गया तो तुम्हारे शेष दोनों पुत्रों की मृत्यु भी तय है।
परेशान किसान ने आरोपी युवक प्रदीप जोशी निवासी बिजनौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर धीरे-धीरे कई चरणों में करीब साढ़े बारह लाख की रकम ठग लिए। यही नहीं पीडित किसान ने तांत्रिक पूजा के नाम पर मांगी जा रही रकम जुटाने के लिए अपनी बिजनौर स्थित ग्यारह बीघे जमीन तक बेच दी। पुलिस ने इनके पास से निकली सिक्के, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।

Read this also : सुंदर—सुशील—रंग साफ—गृह कार्य में दक्ष दुल्हन के चक्कर में ठगे गए हरिद्वार के दर्जनों दुल्हे

——————————————
बिजनौर के ठग
(1) प्रदीप जोशी निवासी नागल सोती पाना, बिजनौर
(2) विक्की जोशी निवासी उपरोक्त
(3) रोहित निवासी स्योहारा बिजनौर

Share News
error: Content is protected !!