विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में कबाडी के गोदाम में अचानक हुए गैस रिसाव की चपेट में आकर स्थानीय लोग बेहोश होने लगे। सूचना पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ और थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा मौके पर पहुंचे लेकिन ये भी जहरीली गैस की चपेट में आ कर गश खा गए। इसके बाद मौेके पर हडकंप मच गया।

आनन-फानन में करीब 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि क्लोरीन गैस का रिसाव होने से लोग चपेट में आए हैं। वहीं एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने अस्पताल जाकर लोगों से हाल चाल जाने। वहीं कुछ लोगों को आईसीयू में भी भर्ती कराया गया है। उधर, क्लोरीन गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है।

थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि कबाडी के गोदाम में गैस लीक होने की सूचना मिली थी हम सभी लोग वहां गए थे लेकिन हम भी गैस की चपेट में आ गए। सीओ, एसडीएम सहित 12 सरकारी कर्मचारी अधिकारी और बाकी स्थानीय लोग क्लोरीन की चपेट में आए हैं। फिलहाल राहत कार्य जारी है।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें f