दिल्ली के भिखारी गिरोह का पर्दाफाश, हरिद्वार की चार बहनें आजाद कराई

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार से अपहरण की गई चार सगी बहनों को आजाद कराने में कामयाबी हासिल की है। इन सभी को दिल्ली के एक गिरोह ने भिखारी बनाने के लिए हरिद्वार से अपहरण किया था और इन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने रूडकी रेलवे स्टेशन से इनको दबोच लिया। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों में से एक 15 साल के बाल अपचारी को भी पकडा है, जिसे ज्वाइनल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ समय पहले ही हरिद्वार आए थे और हरिद्वार की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों पर इनकी नजर थी। जिसे इन्होंने बुधवार को अंजाम दिया।
एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताय कि विष्णु घाट पर फूल पत्ती बेचने वाले मनोज ने उसकी चार नाबालिग बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट बुधवार को पुलिस में दर्ज करायी थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि मनोज की झोंपड़ी के पास ही रहने वाला प्रवेश भी लापता है।
जांच में पता चला कि गिरोह का मुख्य सरगना प्रवेश पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम बेलनी बागपत, हाल बंद फाटक, सब्जी मंडी लोहनी बोडर दिल्ली का रहने वाला है। बच्चियों की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया। लेकिन वह दिल्ली में पुलिस को नहीं मिला। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए उसके मोबाईल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। लेकिन वह मोबाईल को बार बार बंद कर तथा लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। आरोपी प्रवेश की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया। सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही पुलिस को शुक्रवार को बच्चियों के साथ उसके रूड़की रेलवे स्टेशन पर मौजूद होने की सूचना मिली।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर बच्चियों को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि आरोपी प्रवेश बच्चियों का अपहरण कर उनसे भिक्षावृत्ति कराना चाहता था। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई जगमोहन सिंह रमोला, एसआई पवन डिमरी, कांस्टेबल चंद्रशेखर भट्ट, राजेश बिष्ट, सुनील तोमर, हर्ष उनियाल, रोहित नौटियाल आदि शामिल रहे।

Share News
error: Content is protected !!