रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भाजपा के कई उम्मीदवारों को हराने और काला धन जमा करने के आरोप लगाने वाले लक्सर से भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता हरिद्वार शहर में सक्रिय हो गए हैं। संजय गुप्ता लगातार शहर के कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं और बुधवार को उनहोंने कनखल और उत्तरी हरिद्वार के स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को लिफाफे भी बांटे। वहीं संजय गुप्ता की सक्रियता को हरिद्वार नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी के तौर पर देखा जा रहा है। शहर में ये चर्चा आम है कि संजय गुप्ता हरिद्वार शहर से मेयर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने कनखल में अपना घर भी ले लिया है और यही रह रहे हैं। इसके अलावा संजय गुप्ता ने शहर के विक्रम आटो संघ पर भी सेंधमारी की है जिसके मदन कौशिक सर्वेसर्वा हैं।
—————-
दूसरे दावेदारों में बैचेनी
वहीं मेयर के दूसरे दावेदारों में संजय गुप्ता के सक्रिय होने के बाद बैचेनी बढ गई है। कई दावेदार ऐसे हैं जो शहर में खुद को भावी मेयर भी बताते हैं। वहीं कई नेता एक दूसरे को मेयर साहब कहकर बुलाने लगे हैं या कहिए एक दूसरे का उपहास बनाने का काम कर रहे हैं। संजय गुप्ता की सक्रियता ने इन दावेदारों के माथे पर शिकन ला दिया है।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें
