हरिद्वार के लक्सर में घुसा पानी
अतीक साबरी। लक्सर में सोलानी और पथरी नदी के उफान के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं । लक्सर बाजार और कस्बे में पानी घुस गया है। लोग रात भर सोए नहीं और जो सोए उन्हें सुबह अपने घरों में पानी मिला ।
वही मोहम्मदपुर बुजुर्ग में तड़बंध टूटने से पानी गांव में प्रवेश कर गया लक्सर कोतवाली भी पानी में जलमग्न हो गई। जिसके कारण पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि बाजार दुकानों और घरों और देहात के खेतों में पानी भरा हुआ है। कल रात से लगातार लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। तटबंध को मरम्मत करने का प्रयास किया गया लेकिन तेज भाव से काम पूरा नहीं हो पाया। लक्सर में रेस्क्यू अभियान जारी है।
साथ ही लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। स्थानीय पत्रकार राजीव नामदेव ने बताया कि कस्बे में पहली बार पानी आया है। 2013 की बाढ़ के दौरान कस्बे में पानी देखने को मिला था लेकिन तब भी ऐसे हालात नहीं थे। सोलानी पथरी नदी के उफान पर होने के कारण लक्सर और खादर क्षेत्र में पानी घुसा है। हालात अभी और खराब होने की संभावना है।
Average Rating