Vikas Kumar.
शनिवार देर रात रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर पिस्टल से फायर झोंक दिया गया। इसमें विधायक तो बाल बाल बच गए लेकिन एक युवक के सर में गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रात में ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मामला रोड रेज का है जो दो लोगों के बीच हो रहा था। एक युवक विधायक राजकुमार का जानकर था इसलिए घर लौट रहे राजकुमार ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया लेकिन दूसरे व्यक्ति ने विधायक राजकुमार पर फायर झोंक दिया। इसके बाद विधायक पीछे हट गए और किसी तरह अपनी जान बचाई।जानकारी के अनुसार विधायक राजकुमार ठुकराल शनिवार देर रात करीब साढ़े दस बजे काशीपुर रोड पर एलायंस कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच कॉलोनी के बाहर सड़क पर पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र छाबड़ा ‘भोला’ और तरन सिंह कहलों की कारों की हल्की टक्कर हो गयी। विधायक ने पुलिस को बताया कि कहलों कार से उतरा और नरेंद्र की कार का शीशा तोड़कर गालीगलौज करने लगा। हंगामा देख विधायक ठुकराल और कॉलोनी के कुछ लोग बाहर आ गये।
विधायक का आरोप है कि उन्होंने बीचबचाव की कोशिश की। इसी बीच कहलों ने विदेशी पिस्टल निकाली और उन पर फायर झोंक दिया। विधायक के अनुसार फायर मिस होने से वह बाल-बाल बचे। इसी बीच आरोपी ने दूसरी गोली नरेंद्र छाबड़ा पर चला दी। गोली नरेंद्र के सर पर लगी है। गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गयी और आरोपी भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।